‘लालू बाहरी लोगों को नहीं दे सकते बड़ा पद’ : सुशील कुमार मोदी

पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में चुनाव से तीन साल पहले ही लालू प्रसाद सीएम फेस की चर्चा उछाल कर अपने दल और समाज के भीतर उठने वाली तेजस्वी विरोधी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. वे परिवार के बाहर किसी को भी बड़ा पद नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 10:12 AM

पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में चुनाव से तीन साल पहले ही लालू प्रसाद सीएम फेस की चर्चा उछाल कर अपने दल और समाज के भीतर उठने वाली तेजस्वी विरोधी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. वे परिवार के बाहर किसी को भी बड़ा पद नहीं दे सकते. इसलिए सीनियर नेताओं को दूसरी पीढ़ी के आगे झुकने का अभ्यास कराया जा रहा है.

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा है कि कर विवरण, रिटर्न भरने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के साथ 215 वस्तुओं पर कर घटाना देश को कारोबारी सुगमता की नयी ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम है. उद्योग, व्यापार जगत की कर संबंधी चिंताएं दूर कर ने सबका साथ लेकर सबका विकास करने का संकल्प दोहराया.

Next Article

Exit mobile version