कृषि रोडमैप नहीं, धुएं का पहाड़ खड़ा हो रहा : रघुवंश

पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि नीतीश सरकार द्वारा जारी तीसरा कृषि रोडमैप में कुछ नहीं है. किसानों के नाम पर धुएं का पहाड़ खड़ा किया जा रहा है. पिछले दो कृषि रोडमैप में किसानों को बीज की उपब्धता बढ़ाने, यांत्रिकीकरण, बागवानी, दूध, मछली और अंड़ा उत्पादन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 10:13 AM

पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि नीतीश सरकार द्वारा जारी तीसरा कृषि रोडमैप में कुछ नहीं है. किसानों के नाम पर धुएं का पहाड़ खड़ा किया जा रहा है. पिछले दो कृषि रोडमैप में किसानों को बीज की उपब्धता बढ़ाने, यांत्रिकीकरण, बागवानी, दूध, मछली और अंड़ा उत्पादन में वृद्धि का दावा किया गया था.

यह पूरी तरह से फ्लॉप रहा. तीसरे कृषि रोडमैप में डेढ़ लाख करोड़ खर्च करने का दावा किया गया. यह तो पूरी तरह से ख्याली पुलाव है. उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोग रिक्सावाले से रिश्तेदारी कर रहे हैं, जबकि किसान के बेटे से कोई अपनी बेटी की शादी करना नहीं चाहता.

राजद प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हथिया नक्षत्र में नौ फीसदी औसत बारिश कम हुई है. राज्य में कहीं कहीं भी डीजल सब्सिडी नहीं पहुंची. प्रधानमंत्री ने कहा था कि लागत के डेढ़ गुना मूल्य देंगे. पर केंद्र ने तो यांत्रिकरण के नाम पर ट्रैक्टर, स्प्रिंकलर, ड्रीप पर सब्सिडी ही समाप्त कर दी. रबी फसल लगाने के लिए न तो बीज और नहीं कोई सहायता किसानों को मिली. उन्होंने कहा कि किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर तीन हजार प्रतिमाह पेंशन दी जाये.

Next Article

Exit mobile version