शौचालय निर्माण घोटाला : तीन मुख्य किरदारों की रांची व चेन्नई में तलाश
पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, कैशियर और एनजीओ संचालक बॉबी को ढूंढ़ रही एसआईटी पटना : शौचालय निर्माण की सरकारी धनराशि का घोटाला करने वाले तीन मुख्य किरदारों को एसआईटी बेसब्री से तलाश रही है. इसमें पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, कैशियर बिटेश्वर प्रसाद सिंह और बख्तियारपुर की एनजीओ संचालक बॉबी कुमारी शामिल हैं. […]
पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, कैशियर और एनजीओ संचालक बॉबी को ढूंढ़ रही एसआईटी
पटना : शौचालय निर्माण की सरकारी धनराशि का घोटाला करने वाले तीन मुख्य किरदारों को एसआईटी बेसब्री से तलाश रही है. इसमें पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, कैशियर बिटेश्वर प्रसाद सिंह और बख्तियारपुर की एनजीओ संचालक बॉबी कुमारी शामिल हैं.
इनकी तलाश बिहार के अलावा दूसरे स्टेट में भी की जा रही है. एसआईटी की टीम रांची से लेकर चेन्नई तक छापेमारी में जुटी हुई है. पुलिस सूत्राें कि मानें तो ओड़िसा से लोकेशन बदलने के बाद बिटेश्वर प्रसाद चेन्नई भाग गया है. वहीं बॉबी की तलाश में रांची में एसआईटी की दूसरी टीम डेरा डाले हुए है. इसके अलावा नवादा के एनजीओ आदि शक्ति सेवा संस्थान के संचालक उदय सिंह का भी लोकेशन खोजा जा रहा है.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता योजना की भुगतान से संबंधित सभी संचिका, विपत्र एवं अभिलेख विभाग में नहीं है. विनय कुमार सिन्हा ने 31 अक्तूबर को जो प्राथमिकी गांधी मैदान में दर्ज करायी थी, उसमें आरोप है कि बिटेश्वर प्रसाद भुगतान से संबंधित सारे कागजात को लेकर फरार हो गये हैं. पुलिस की मानें तो बिटेश्वर प्रसाद अगस्त से ही पटना में नहीं हैं.
हालांकि अभी यह साफ होना बाकी है कि विनय कुमार सिन्हा खुद बचने के लिए बिटेश्वर प्रसाद को मोहरा बना रहे हैं या फिर वास्तव में बिटेश्वर ने ही सबकुछ गड़बड़ किया है. पुलिस इसके अनुसंधान में लगी है. दोनों की गिरफ्तारी होने के बाद आमने-सामने पूछताछ भी हो सकती है. हालांकि पिछले रिकार्ड को देखते हुए विनय कुमार सिन्हा को पाक-साफ नहीं माना जा सकता.
विनय कुमार सिन्हा, बिटेश्वर प्रसाद सिंह और उदय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है. इसके लिए पटना पुलिस ने सीआईडी को आवेदन दिया था. आवेदन में शक जाहिर किया गया था कि यह लाेग शौचालय घोटाला कांड के मुख्य आरोपी हैं, इनके विदेश भागने की संभावना है. इसके बाद से ही सीआईडी की तरफ से लुक आउट नोटिस जारी की गयी है.