बेनामी संपत्ति मामला : ED के सामने पेश हुए तेजस्वी, 9 घंटे चली पूछताछ

नयी दिल्ली : रेल होटल आवंटन और बेनामी संपत्ति के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद सुप्रीमो के पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्रीसे करीबनौ घंटे तक पूछताछ की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनभर चली पूछताछ में तेजस्वीयादवसे ईडी केअधिकारियोंद्वारासौ से ज्यादा सवाल पूछे गये. पूर्व डिप्टीसीएम से यह पूछताछ 2006 में आइआरसीटीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 1:46 PM

नयी दिल्ली : रेल होटल आवंटन और बेनामी संपत्ति के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद सुप्रीमो के पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्रीसे करीबनौ घंटे तक पूछताछ की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनभर चली पूछताछ में तेजस्वीयादवसे ईडी केअधिकारियोंद्वारासौ से ज्यादा सवाल पूछे गये.

पूर्व डिप्टीसीएम से यह पूछताछ 2006 में आइआरसीटीसी होटल के रखरखाव अनुबंध मामले की जांच के संबंध में की गयी.मीडियारिपोर्ट में छपी एक रिपोर्ट में ईडी के एक अधिकारीकेमुताबिक बताया गया है कि यह पूछताछ एजेंसी कार्यालय पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जहां उनका बयान भी दर्ज किया गया. यह दूसरी बार है, जब इस मामले में ईडी ने तेजस्वी से पूछताछ की है. इससे पहले ईडी तेजस्वी से 10 अक्टूबर को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है.

गौर हो कि तेजस्वी यादव इससे पहले ईडी की तरफ से चार बार समन जारी होने के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. सोमवार को वह ईडी के समक्ष पेश हुए. उल्लेखनीय है कि ईडी तेजस्वी, उनके पिता लालू प्रसाद यादव और उनके अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) मामले में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ ईडी ने छह समन जारी किये हैं और इस मामले में अब उनसे पूछताछ की जायेगी.

यह भी पढ़ें-
नीतीश का बड़ा बयान -गुजरात में बीजेपी की जीत तय, हम जाट और मराठा आरक्षण के भी पक्षधर

Next Article

Exit mobile version