पटना : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के आवेदकों के लिए राहत वाली खबर है. लंबे इंतजार के बाद उन्हें ऋण देने की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर सरकार गंभीर हो गयी है. ऋण वितरण की सुस्त चाल का खुलासा प्रभात खबर ने किया तो सरकार हरकत में आयी है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री खुर्शीद अहमद ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड को सक्रिय किया है.
उन्होंने फौरन लंबित आवेदनों पर फैसला लेने के निर्देश दिये हैं. मंत्री ने बाकायदा आधा दर्जन से अधिक जिलों का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया है. जहां खुद की उपस्थिति में ऋण वितरण की प्रक्रिया पूरी करायेंगे. कोशिश है कि 15 नवंबर तक सभी के खाते में राशि चली जाये.
चालू वित्तीय वर्ष में किसी भी आवेदक को ऋण नहीं मिला है. इसकी प्रक्रिया के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है. दूसरी ओर, प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में बिचौलियों-दलालों से आवेदक संपर्क न साधें.
यदि बिचौलिया या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के नंबर एवं पर जानकारी दें. यह मोबाइल 24 घंटे खुला रहता है. इसके अलावा प्रबंध निदेशक के मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है.
ऋण वितरण किये जाने
वाले जिलों का नाम – तिथि
– जहानाबाद – 20 नवंबर
– वैशाली – 23 नवंबर
– समस्तीपुर – 29 नवंबर
– सुपौल – 6 दिसंबर
– किशनगंज – 7 दिसंबर
– नालंदा – 11 दिसंबर
– छपरा – 14 दिसंबर
– जमुई – 20 दिसंबर
– लखीसराय – 21 दिसंबर
– भागलपुर – 27 दिसंबर
कार्यालय में जुटाया जा रहा है विवरण
छह नवंबर को बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरशद अजीज ने अधीनस्थों से लंबित आवेदनों का ब्योरा तलब किया था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में बेवजह आवेदनों को लंबित नहीं रखा जायेगा. ऋण लेने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जाये. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक हर हाल में ऋण का वितरण सुनश्चित कर दिया जायेगा.
– 10 जिलों में कैंप: बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड ने पहले चरण में 10 जिलों में कैंप लगाने का खाका तैयार कियाहै. यह सब मंत्री के निर्देश पर ही हो रहा है. पहले चरण में जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज, नालंदा, छपरा, जमुई, लखीसराय, भागलपुर में कैंप लगाया जायेगा.