बिहार : जिन पर डेंगू से निबटने की जिम्मेदारी, उन्हें ही हुई बीमारी

डॉक्टर और नगर निगम के अधिकारी भी हुए डेंगू से पीड़ित पटना : पटना सहित पूरे बिहार में अब तक आम लोगों को ही डेंगू हो रहा था, लेकिन अब डॉक्टर और नगर-निगम के कर्मचारी व अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. पटना नगर निगम के एक सीनियर अधिकारी और दो सफाई कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:37 AM
डॉक्टर और नगर निगम के अधिकारी भी हुए डेंगू से पीड़ित
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में अब तक आम लोगों को ही डेंगू हो रहा था, लेकिन अब डॉक्टर और नगर-निगम के कर्मचारी व अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. पटना नगर निगम के एक सीनियर अधिकारी और दो सफाई कर्मचारी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
वहीं आईजीआईएमएस में तीन डॉक्टर, एक मेस इंचार्ज, दो स्वास्थ्य कर्मचारी और एक लैब टेक्नीशियन भी डेंगू की चपेट में हैं. इसके अलावा पीएमसीएच में भी एक जूनियर डॉक्टर, एक नर्स व एक ऑपरेशन थियेटर में काम करने वाले कर्मचारी में डेंगू की पुष्टि हो गयी है. यानी जिनके ऊपर डेंगू को रोकने की जिम्मेदारी है, उन्हें ही डेंगू हो गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सदमे में है.
डॉक्टर चोरी छिपे करा रहे इलाज: मजे की बात तो यह है कि इन दोनों विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पटना के निजी अस्पतालों में चोरी छिपे अपना इलाज करा रहे हैं. इनका रिकाॅर्ड सिविल सर्जन ऑफिस में भी नहीं है. अधिकारियों में डेंगू की पुष्टि का ही रिकॉर्ड है. अलाइजा टेस्ट के बाद डेंगू का पुष्टि हुई है. इसे छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि डॉक्टर व कर्मचारियों का प्लेटलेट्स तय मानक से कम है.
अस्पतालों में गंदगी का अंबार
आईजीआईएमएस में जिन डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को डेंगू हुआ है, उनमें एक गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, एक हड्डी और एक मेडिसिन विभाग में काम करते हैं. मजे की बात तो यह है कि आईजीआईएमएस में जिन डॉक्टरों व कर्मचारियों को डेंगू हुआ है, उनमें से अधिकांश लोग अस्पताल परिसर में मिले क्वार्टर में ही रहते हैं. सूत्रों की मानें, तो परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्राइवेट वार्ड के पीछे काफी गंदगी है, जहां मच्छर पनपते हैं.
पीएमसीएच: चार डेंगू के मरीज
इधर पीएमसीएच में सोमवार को फिर चार डेंगू के नये मरीज मिले हैं. डेंगू के नये मरीज में पटना के दो और बाकी दो मरीज बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
पीएमसीएच प्रशासन डेंगू के मरीजों का इलाज करने में फेल हो गया है. यहां न तो डेंगू की दवाएं हैं और न ही ब्लड की बेहतर व्यवस्था. इस मामले में अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्लेटलेट्स की कमी दूर कर ली गयी है, इसके लिए ब्लड डोनेशन भी किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version