‘देश का बच्चा-बच्चा खून दे सकता है, एक इंच जमीन नहीं’
पटना : भाजपा के प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक राजीव रंजन ने फारुख अब्दुल्ला के विवादास्पद बयान पर कहा कि कांग्रेस के परम सहयोगी फारुख अब्दुल्ला ने कुछ नया नहीं कहा है. कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस के स्टैंड को ही सामने रखा है. आजादी के समय से ही कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस ने दोहरा रवैया अपनाया […]
पटना : भाजपा के प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक राजीव रंजन ने फारुख अब्दुल्ला के विवादास्पद बयान पर कहा कि कांग्रेस के परम सहयोगी फारुख अब्दुल्ला ने कुछ नया नहीं कहा है. कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस के स्टैंड को ही सामने रखा है. आजादी के समय से ही कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस ने दोहरा रवैया अपनाया है.
कांग्रेस और उसके सहयोगी यह जान लें कि संविधान के अनुसार कश्मीर का एक-एक इंच हिंदुस्तान का है और अगर कोई इसके खिलाफ बोलता है तो उससे देश में चुनाव लड़ने का अधिकार छीन लेना चाहिए. कांग्रेस और उसके सहयोगी यह जान लें कि हिंदुस्तान का कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति-धर्म का हो पहले हिन्दुस्तानी है और हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा अपना खून दे सकता है. लेकिन देश का एक इंच जमीन नहीं.