बिहार पुलिस का सहायक सब-इंस्पेक्टर ले रहा था, रिटायर्ड दारोगा से घूस, उसके बाद…

समस्तीपुर : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह पटोरी थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार को दस हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एएसआइ से प्रारंभिक पूछताछ के बाद टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गयी. बताया गया है कि गिरफ्तार एएसआइ एकरिटायर्ड दारोगा से घूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 11:57 AM

समस्तीपुर : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह पटोरी थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार को दस हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एएसआइ से प्रारंभिक पूछताछ के बाद टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गयी. बताया गया है कि गिरफ्तार एएसआइ एकरिटायर्ड दारोगा से घूस की राशि ले रहे थे. जानकारी मुताबिक पटोरी निवासीरिटायर्ड दारोगा रामनरेश राय पर कुछ दिन पूर्व विद्युत चोरी की प्राथमिकी विभाग ने दर्ज कराया था. इस मामले के अनुसंधानक एएसआइ मनोज कुमार इसी को लेकर रामनरेश से घूस की मांग कर रहे थे.

उसके बाद बाद रामनरेश ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की. मंगलवार की सुबह एएसआइ मनोज कुमार बाजार के गोपाल टॉकिज के समीप स्थित अपने आवास पर उक्तरिटायर्ड दारोगा से जैसे ही रुपया लिया. पहले से घात लगाये निगरानी की टीम ने एएसआइ को दबोच लिया. इसके बाद टीम एएसआइ को लेकर पटना चली गयी. घटना के बाद से पटोरी बाजार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें-
CBI और ED इस वजह से तेजस्वी-राबड़ी पर नहीं कर रही है कड़ी कार्रवाई, जानें पूरी कहानी

Next Article

Exit mobile version