बिहार : जीएसटी दर में कटौती का लाभ न मिला तो होगी कार्रवाई : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सह वित्त वाणिज्यकर मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जीएसटी दरों में कटौती का लाभ जनता तक नहीं पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. विभाग के अधिकारी इसके लिए क्षेत्र में जाकर पता करेंगे कि आम जनता को कटौती का लाभ पहुंच रहा है कि नहीं. गुवाहाटी में जीएसटी काउंसिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 6:00 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सह वित्त वाणिज्यकर मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जीएसटी दरों में कटौती का लाभ जनता तक नहीं पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. विभाग के अधिकारी इसके लिए क्षेत्र में जाकर पता करेंगे कि आम जनता को कटौती का लाभ पहुंच रहा है कि नहीं.
गुवाहाटी में जीएसटी काउंसिल की बैठक में 175 वस्तुओं के करों में कटौती की गयी. 28 फीसदी से 18 फीसदी कटौती का लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मोदी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मोदी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में कोई भी निर्णय सामूहिक होता है. बिहार को 2017.18 में 16402 करोड़ राजस्व सुनिश्चित किया गया है. वर्ष 2021-22 में यह 27703 करोड़ रुपये होगा. यह राशि पेट्रोल और डीजल को छोड़कर है.

Next Article

Exit mobile version