बिहार : वाहन चोरी का डर डाल रहा जेब पर असर, सुरक्षा में 20 हजार तक कर रहे खर्च

पटना : वाहन चोरों के खौफ का असर लोगों की जेब पर असर डाल रहा है. शहर में प्रतिदिन चारपहिया वाहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है. चोरी से बचने के लिए लोग सिक्यूरिटी सिस्टम लगाने पर ध्यान दे रहे हैं. चार लाख से ऊपर की गाड़ियों में कंपनी भी सेंट्रल लॉक या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 6:24 AM
पटना : वाहन चोरों के खौफ का असर लोगों की जेब पर असर डाल रहा है. शहर में प्रतिदिन चारपहिया वाहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है. चोरी से बचने के लिए लोग सिक्यूरिटी सिस्टम लगाने पर ध्यान दे रहे हैं.
चार लाख से ऊपर की गाड़ियों में कंपनी भी सेंट्रल लॉक या जीपीएस लगा कर ग्राहकों को देती है. जीपीएस तो यदा-कदा किसी लक्जरी वाहन में पहले से ही लगा हुआ ग्राहकों को मिलता है. लेकिन यह व्यवस्था चार लाख से कम कीमत की गाड़ियों में नहीं होती है, जबकि इनके खरीदार अधिक हैं. बड़ी व लक्जरी गाड़ियां की खरीद इन वाहनों की अपेक्षा कम है.
– सेंट्रल लॉक सिस्टम – चार लाख से कम की गाड़ियों में सेंट्रल लॉक अमूमन नहीं होता है और इसे लगाने में पांच हजार रुपये खर्च होते है. इस सिस्टम से कोई भी गाड़ी को नहीं खोल पायेगा.
– जीपीएस – वाहनों की सुरक्षा को लेकर जीपीएस भी लगाने का प्रचलन बढ़ा है. इसे लगाने में 12 हजार से 20 हजार के आसपास खर्च आता है. आमतौर पर लोग 12 हजार तक का ही जीपीएस सिस्टम लगाते है. जीपीएस लगाने से गाड़ी जहां भी रहेगी, उस स्थान की जानकारी आसानी से मिल सकती है. पहले वाहनों में जीपीएस की सुविधा नहीं थी. अब अगर हम इन तमाम सिक्यूरिटी सिस्टम लगाने की कीमत को देखें तो खर्च 20 हजार से अधिक का आता है.
वाहन चोरी की स्थिति
पटना शहर के प्रमुख थाने में शामिल गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, दीघा, राजीव नगर, सचिवालय, गर्दनीबाग, शास्त्री नगर, श्रीकृष्णापुरी व हवाईअड्डा में 2016 में 715 वाहनों की चोरी की घटना घटित हुई है.
– सिक्यूरिटी अलार्म सिस्टम- चारपहिया वाहनों में सिक्यूरिटी अलार्म लगाने का भी प्रचलन है. जिसकी कीमत चार से पांच हजार रुपये होती है. इस सिस्टम की यह खासियत है कि अगर कोई गाड़ी को छूता है तो तेज आवाज में अलार्म बजने लगता है और आप यह जान सकते है कि आपके वाहन को कोई टच कर रहा है.
– ये सिक्यूरिटी सिस्टम लगाये जाते हैं: किसी भी वाहन में सिक्यूरिटी को लेकर सेंट्रल लॉक, सिक्यूरिटी लॉक, स्टियरिंग लॉक व जीपीएस लगाये जाते है. अगर किसी गाड़ी में पहले से सेंट्रल लॉक लगा है तो उसकी कीमत पहले ही कंपनी द्वारा गाड़ी के साथ ही जोड़ ली जाती है. इन सिक्यूरिटी सिस्टम में से कोई एक सिस्टम का उपयोग करते है तो कोई वाहन खरीदार सभी सिक्यूरिटी सिस्टम लगाते है, ताकि गाड़ी सेफ रहे.

Next Article

Exit mobile version