दुकान सील, फर्जी ई टिकट बनानेवाला फरार

पटना. जंक्शन के समीप दूध मार्केट स्थित मां जगदंबा टूर एंड ट्रेवल की दुकान है. इस दुकान का संचालक यात्रियों के फर्जी नाम से ई-टिकट जेनरेट करता है और जिस नाम से टिकट जेनरेट करता है, उसी नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बना देता है. इस कार्य के लिए यात्रियों से मोटी रकम वसूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 7:36 AM
पटना. जंक्शन के समीप दूध मार्केट स्थित मां जगदंबा टूर एंड ट्रेवल की दुकान है. इस दुकान का संचालक यात्रियों के फर्जी नाम से ई-टिकट जेनरेट करता है और जिस नाम से टिकट जेनरेट करता है, उसी नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बना देता है. इस कार्य के लिए यात्रियों से मोटी रकम वसूल करता है.
मंगलवार को इसकी सूचना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट को मिली, तो तत्काल छापेमारी करने पहुंच गयी. हालांकि, आरपीएफ की छापेमारी से पहले दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया था. अारपीएफ ने दुकान को सील कर संचालक को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है और स्थानीय पुलिस के सहयोग से संचालक को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version