चेक इन एरिया में विजिटर्स का प्रवेश बंद
पटना : पटना एयरपोर्ट के चेकइन एरिया में विजिटर्स का प्रवेश बंद हो गया है. मंगलवार को ज्यादातर यात्रियों ने इसका स्वागत किया. पटना से अक्सर विमान सेवा का इस्तेमाल करने वाले कई यात्रियों ने इसे बड़ा निर्णय बताते हुए उम्मीद जाहिर की कि अब चेक इन एरिया में भीड़-भाड़ में कमी आयेगी. हालांकि पहले […]
पटना : पटना एयरपोर्ट के चेकइन एरिया में विजिटर्स का प्रवेश बंद हो गया है. मंगलवार को ज्यादातर यात्रियों ने इसका स्वागत किया. पटना से अक्सर विमान सेवा का इस्तेमाल करने वाले कई यात्रियों ने इसे बड़ा निर्णय बताते हुए उम्मीद जाहिर की कि अब चेक इन एरिया में भीड़-भाड़ में कमी आयेगी. हालांकि पहले दिन कई विमानों के विलंबित होने की वजह से इस निर्णय का चेकइन एरिया के भीड़ भाड़ पर अधिक असर नहीं दिखाई दिया.
रिश्तेदारों ने कहा फर्क नहीं पड़ता : यात्रियों के साथ आये उनके रिश्तेदारों, मित्रों और परिचितों में से ज्यादातर ने इस निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस निर्णय से उन पर फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि पहले भी वे एयरपोर्ट के बाहर से ही विदा कर चले जाते थे.