GST दर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को मिले राज्य यह सुनिश्चित करें : पासवान

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कम की गयी दरों के आज से प्रभावी होने के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज राज्यों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि दरों में की गयी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे. दैनिक उपयोग की करीब 178 सामग्रियों को 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 10:44 PM

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कम की गयी दरों के आज से प्रभावी होने के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज राज्यों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि दरों में की गयी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे. दैनिक उपयोग की करीब 178 सामग्रियों को 28 प्रतिशत के कर दायरे से निकाल कर 18 प्रतिशत वाले कर दायरे में डाला गया है जबकि वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित, सभी तरह के रेस्तरां के लिए एक समान पांच प्रतिशत जीएसटी दर कर दी गयी है. केंद्रीय राजस्व विभाग ने इन बदलावों को प्रभाव में लाने के लिए अधिसूचना को आज जारी कर दिया.

पासवान ने बताया, जीएसटी की कम की गयी दरें आज से प्रभावी हैं. हमने प्रदेश के विधिक मेट्रोलॉजी अधिकारियों को सक्रिय किया है कि वे सुनिश्चित करें कि दरों में की गयी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को मिले. उन्होंने कहा कि दैनिक आधार पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में किये गये परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एक प्रणाली स्थापित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version