पटना : बिहार के लोग दिल्ली में भी रह कर अपनी जमीन का नक्शा ले पायेंगे. राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने नक्शा उपलब्ध कराने की सारी तैयारी कर रहा है. इस माह के अंत तक दिल्ली में भी बिहार के लोग चाहेंगे तो उन्हें उनकी जमीन का नक्शा उपलब्ध करा दिया जायेगा.
मुंबई के बाद दिल्ली दूसरा महानगर है, जहां बिहार की जमीन का नक्शा उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो रही है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग दिल्ली के बिहार भवन में प्लॉटर मशीन लगा कर लोगों को नक्शा उपलब्ध कराने का काम करेगा. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि लोगों को अपनी जमीन का नक्शा लेने में परेशानी नहीं हो इसकी व्यापक व्यवस्था हो रही है.
हर जिले में प्लॉटर मशीन लगाने का काम हो रहा है. ताकि किसान व रैयत अपनी जमीन का नक्शा ले सके. उन्होंने कहा कि मुंबई के बिहार फांउडेशन में नक्शा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. अब दिल्ली में रहनेवाले बिहार के लोग भी अपनी जमीन का नक्शा ले पायेंगे. अब उन्हें परेशान नहीं होना होगा. प्रत्येक शीट के लिए 150 रुपये जमा करने होंगे.
सोनपुर मेले में कराया जा रहा नक्शा उपलब्ध
राजस्व व सुधार विभाग ने सोनपुर मेले में प्लॉटर मशीन लगा कर नक्शा उपलब्ब्ध कराने की व्यवस्था की है. मेला घूमने के लिए आनेवाले लोग व्यवस्था देख नक्शा ले भी रहे हैं.
पिछले एक सप्ताह में एक हजार 88 नक्शा उपलब्ध कराया गया है. विभाग को प्रत्येक शीट 150 रुपये के हिसाब से एक लाख 63 हजार दो सौ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. निदेशक भू-अभिलेख व परिमाप विरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आठ नवंबर से सोनपुर मेले में नक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है. मेला समाप्त होने तक यह व्यवस्था रहेगी. मेला घूमनेवाले नक्शा लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.