मोकामा : रिटायर आर्मी जवान चंद्रिका दास ने अपनी तीस वर्षीया बहू से दुष्कर्म का प्रयास किया. यह मामला हथिदह थाना की चमर टोली में हुई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आरोप लगा है कि पीड़िता बुधवार की सुबह स्नान कर रही थी. अचानक उसका ससुर बाथरूम में घुस गया. वहीं उसके साथ जोर- जबर्दस्ती करने लगा. पीड़िता किसी तरह ससुर चंगुल से निकल कर थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता का कहना है कि उसका पति काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार है. इसका गलत फायदा उठा कर ससुर पहले भी कई बार उसके साथ छेड़खानी की थी, दो दिन पहले आरोपित ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की सीमा पार कर दी थी. तब पीड़िता ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की थी.
सामाजिक स्तर मनचले ससुर को जेल भेजवाने की चेतावनी देकर मामले को शांत करा दिया गया था, लेकिन आरोपित अपने हरकतों से बाज नहीं आया. उसने मौका मिलते ही बहू से दुष्कर्म का प्रयास किया.इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है. बाद में पीड़िताका बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा.