Advertisement
BIHAR : पीएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, कहा, 10 दिनों में अस्पतालों में मिलने लगेंगी दवाएं
सौगात. जनवरी से इमरजेंसी में 100 बेड, होगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा पीएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, तीन घंटे बंद कमरे में बैठ लिया अस्पताल के मौजूदा हालात की जायजा पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सूबे के सभी सरकारी अस्पतालों में 10 दिन के अंदर दवाएं मिलना शुरू हो जायेंगी. सभी दवाओं की लिस्ट […]
सौगात. जनवरी से इमरजेंसी में 100 बेड, होगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा
पीएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, तीन घंटे बंद कमरे में बैठ लिया अस्पताल के मौजूदा हालात की जायजा
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सूबे के सभी सरकारी अस्पतालों में 10 दिन के अंदर दवाएं मिलना शुरू हो जायेंगी. सभी दवाओं की लिस्ट बना ली गयी हैं, सप्लाई करने का आदेश भी जारी हो गया है. मेडिकल क्षेत्र में सरकार का सबसे बड़ा फोकस मरीजों को दवाएं व सभी तरह की जांच उपलब्ध कराना है. ताकि मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़े.
इसके अलावा पीएमसीएच के इमरजेंसी में नये 100 बेड की सुविधा जनवरी से मिलना शुरू हो जायेगा. इसमें आइसीयू भी शामिल किया गया है. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का. पीएमसीएच में पहली बार दौरा करने पहुंचे मंत्री ने प्रिंसिपल, अधीक्षक व सभी एचओडी से मिल कर वार्ता की और अस्पताल में बेहतर सुविधाएं कैसे दिया जाये इस पर राय लिया.
किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द : आईजीआईएमएस की तर्ज पर पीएमसीएच में भी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलना शुरू हो जायेगा. इसके लिए बिहार सरकार अपने काम में जुट गयी है. ट्रांसप्लांट में आने वाले खर्च और सुविधाएं बढ़ायी जाएं इसके लिए सरकार तैयार है. यहां मरीजों को नि:शुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी. साथ ही सरकार का फोकस लिवर ट्रांसप्लांट पर भी है.
बंद कमरे में चली तीन घंटे बहस : प्रिंसिपल चेंबर में करीब तीन घंटे तक मंत्री व डॉक्टरों के बीच वार्ता चली. इसमें सभी विभाग के एचओडी ने अपनी-अपनी विभाग के कमियों व उपकरण आदि की मांग की. साथ ही सीनियर डॉक्टरों की कमी का मुद्दा अधिक छाया रहा. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में जितनी भी कमियां हैं 10 दिन के अंदर दूर की ली जायेगी.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर बरसे मंगल पांडे : मंगल पांडे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह उनके तरह बासूरी नहीं बजाते और नहीं वाटर पार्क में नहाते हैं. उन्होंने कहा कि वह डेढ़ साल में एक भी बार तेज प्रताप पीएमसीएच का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचे, जबकि मंत्री बनने के 100 दिन के अंदर ही वह पीएमसीएच देखने चले आये हैं.
मंत्री के समक्ष जूनियर डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी : पीएमसीएच में मंत्री के आने की खबर सुन जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भी मौके पर पहुंच गये. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय यादव की देख रेख में जूनियर डॉक्टरों ने मंत्री को घेर लिया. अस्पताल की बदहाली के बारे में बताया. कहा अगर मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे.
आईजीआईएमएस को मिले 115 करोड़, बनेगा नया अस्पताल
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 115 करोड़ रुपये की लागत से नये 500 बेड का हॉस्पिटल बनाया जायेगा. राज्य सरकार ने आईजीआईएमएस अस्पताल प्रशासन के लिए 115 करोड़ रुपये स्वीकृत कर लिए हैं.
दो दिन के अंदर पैसा संस्थान को मिल जायेगा और इसी महीने से टेंडर निकाल कर जनवरी से काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद मरीजों के लिए जल्द 500 बेड का नया अस्पताल बनेगा. इसमें 20 करोड़ रुपये नये हॉस्पिटल पर खर्च होंगे, जबकि 95 करोड़ रुपये में लाइब्रेरी, हॉस्टल, नर्सिंग कॉलेज, जांच लैब, उपकरण, लिफ्ट आदि पर खर्च किये जायेंगे. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का. दरअसल बुधवार को आईजीआईएमएस में तीन सुविधाओं के उद्घाटन व निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने ये घोषणाएं की.
आईजीआईएमएस में शुरू हुईं तीन नयी सुविधाएं : आईजीआईएमएस में बुधवार को तीन नयी सुविधाओं का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री ने किया. इनमें 12 बेड का इमरजेंसी आइसीयू, 10 बेड का एमडीआर मेल टीबी वार्ड और ट्रांसप्लांट इमोनोलॉजी यूनिट शामिल हैं. ऐसे में अब गंभीर मरीजों को जहां राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर टीबी के मरीजों को भी भर्ती कर इलाज करने में हो सकेगी. पहले दिन नये इमरजेंसी आइसीयू में चार मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement