बिहार : राजधानी एक्सप्रेस में आज से थर्ड एसी का स्थायी कोच
पटना : राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार से थर्ड एसी का एक डिब्बा स्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है. ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार से 22 कोच के साथ रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12310 नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार से 22 कोच के साथ पटना पहुंचेगी. […]
पटना : राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार से थर्ड एसी का एक डिब्बा स्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है. ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार से 22 कोच के साथ रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12310 नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार से 22 कोच के साथ पटना पहुंचेगी.
ट्रेन में एक डिब्बा बढ़ जाने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. गौरतलब है कि डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने पदभार ग्रहण करते ही राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी के एक कोच जोड़ने की कवायद शुरू की थी. इसमें राजेंद्र नगर और इलाहाबाद स्टेशन पर दिक्कत हो रही थी.
डीआरएम ने सबसे पहले राजेंद्र नगर प्लेटफॉर्म व यार्ड की समस्या दुरुस्त की, फिर इलाहाबाद की समस्या को दूर करने का प्रयास किया. बुधवार को बोर्ड से डिब्बा जोड़ने की अनुमति मिल गयी. अनुमति मिलते ही गुरुवार से 22 कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस को चलने का निर्णय भी ले लिया गया. राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी के एक डिब्बे में 74 बर्थ हैं. इससे प्रतिवर्ष बिना एक रुपया अतिरिक्त खर्च किये 11.5 करोड़ रुपये के राजस्व की बढ़ोतरी होगी.
दो से राजेंद्र नगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
पटना. पिछले दिनों उत्तर बिहार व पूर्वोत्तर भारत बाढ़ की चपेट में आ गया था. इससे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कई रेलखंड प्रभावित हो गये थे, जिससे दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था.
हालांकि हाल में बहुत सारी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. अब दो दिसंबर से राजेंद्र नगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13282 राजेंद्रनगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस और चार दिसंबर से न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13281 न्यू तिनसुकिया–राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.