प्रदेश में नहीं शुरू हो सकी धान की खरीद
पटना : सरकारी की घोषणा व दावे के बाद भी 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी. हालांकि, सहकारिता विभाग का दावा है कि धान खरीद की सारी तैयारी है. सभी केंद्र खुले हुए थे लेकिन पहले दिन कोई किसान नहीं पहुंचा. पैक्सों को इसके लिए पैसा भी भेज दिया गया है […]
पटना : सरकारी की घोषणा व दावे के बाद भी 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी. हालांकि, सहकारिता विभाग का दावा है कि धान खरीद की सारी तैयारी है. सभी केंद्र खुले हुए थे लेकिन पहले दिन कोई किसान नहीं पहुंचा. पैक्सों को इसके लिए पैसा भी भेज दिया गया है पर अभी किसान कटनी में ही व्यस्त हैं. बताया जाता है कि एक तो अभी किसान धान की कटनी में व्यस्त हैं और धान खरीद में सबसे बड़ी समस्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है.
ऑनलाइन निबंधन में आधार कार्ड अनिवार्य है. जिन किसानों के पास आधार नहीं है वे अपना निबंधन नहीं करा पा रहे हैं.पहले से भी निबंधित किसानों को भी आधार अपडेट कराना अनिवार्य है. किसानों का निबंधन नहीं होने की शिकायत राज्य के सभी जिलों से है. 31 मार्च तक धान खरीद होनी है. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि धान खरीद की सभी तैयारी है. पहले दिन कहीं भी किसान क्रय केन्द्र पर नहीं पहुंचे . किसान आयेंगे तो मानक के अनुसार हर हाल में धान की खरीद होगी.