बोतलबंद पानी की गुणवत्ता में कमी मिली तो फैक्टरी होगी सील
पटना : राजधानी में बिकनेवाले बोतल बंद पानी की क्वालिटी जांच में खराब मिलेगी, तो फैक्ट्री को सील करते हुए संचालक पर मामला दर्ज कराया जायेगा. मिनरल वाटर के नाम पर कम गुणवत्ता वाले पानी की सप्लाई करने वाले सप्लायर पर कार्रवाई होगी. मानक गुणवत्ता नहीं पाये जाने पर फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. […]
पटना : राजधानी में बिकनेवाले बोतल बंद पानी की क्वालिटी जांच में खराब मिलेगी, तो फैक्ट्री को सील करते हुए संचालक पर मामला दर्ज कराया जायेगा. मिनरल वाटर के नाम पर कम गुणवत्ता वाले पानी की सप्लाई करने वाले सप्लायर पर कार्रवाई होगी. मानक गुणवत्ता नहीं पाये जाने पर फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया जायेगा.
ये बातें जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बोतल बंद पानी की फैक्ट्री की जांच करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिली हैं कि बोतलों में बंद सप्लाई होने वाला पानी मानकों के अनुरूप नहीं है. इसके लिए कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर पानी को जब्त भी किया गया है.
पानी की गुणवत्ता जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया है, जो बाजार में बिक रहे बोतल बंद पानी का सेंपल लेगी और इसे जांच के लिए पीएचईडी लेबोरेट्री में भेजेगी. क्योंकि कई ऐसे ब्रांड हैं, जिनकी गुणवत्ता की जांच नहीं हो पा रही है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत चल रही ऐसे दुकानों का निरीक्षण करेंगे तथा पानी का सेंपल एकत्र कर पीएचईडी की प्रयोगशाला में जांच कराएं.