14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय घोटाला : मास्टर माइंड बटेश्वर प्रसाद को एसआईटी ने तेलंगाना से धर दबोचा, अब तक दस आरोपित हुए गिरफ्तार

पटना : शौचालय घोटाला मामले में एसआईटी की टीम ने घोटाला के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपित बटेश्वर प्रसाद को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी की अब तक की कार्रवाई में कुल दस लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को बताया कि शौचालय घोटाला के मास्टरमाइंड पीएचईडी […]

पटना : शौचालय घोटाला मामले में एसआईटी की टीम ने घोटाला के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपित बटेश्वर प्रसाद को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी की अब तक की कार्रवाई में कुल दस लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को बताया कि शौचालय घोटाला के मास्टरमाइंड पीएचईडी के रोकड़पाल बटेश्वर प्रसाद को तेलंगाना के जगदगिरि गुट्टा थाने के रिंग बस्ती से एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

मालूम हो कि एसआईटी की टीम को मुख्य आरोपित पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा और रोकड़पाल बटेश्वर प्रसाद की तलाश थी. पुलिस ने गिरफ्तार एनजीओ के पदाधिकारियों के हवाले से खुलासा किया कि पीएचईडी का रोकड़पाल बटेश्वर प्रसाद ही शौचालय घोटाले का मास्टरमाइंड है. बटेश्वर प्रसाद ने ही मोटा कमीशन देकर एनजीओ के पदाधिकारियों से सांठ-गांठ कर शौचालय निर्माण की राशि एनजीओ के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित कराया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सत्यम शिवम कला केंद्र, आर्यभट्ट सेवा संस्थान, बुद्ध उत्थान ग्रामीण समिति परिवर्तन संस्थान पुलिस के निशाने पर हैं. इन एनजीओ के पदाधिकारियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.

अब तक दस लोग किये गये हैं गिरफ्तार
शौचालय घोटाला मामले में एसआईटी ने बटेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार करने के एक दिन पूर्व 15 नवंबर, बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें बख्तियारपुर के एनजीओ मां सर्वेश्वरी सेवा संस्थान की अध्यक्ष बॉबी कुमारी व कोषाध्यक्ष प्रमिला सिंह भी शामिल हैं. साथ ही इन दोनों को शरण देने और पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के आरोप में कन्हैया कुमार, सुरक्षित कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले बॉबी के पति प्रवीण शर्मा, गांधी मैदान स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के तत्कालीन डिप्टी मैनेजर शिवशंकर झा, पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के कार्यालय की डाटा ऑपरेटर प्रीति भारती, मनोज कुमार को एसआइटी गिरफ्तार कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें