सांसद पप्‍पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में एक प्राथमिकी नयी दिल्‍ली के तिलक मार्ग थाने में दर्ज करायी गयी है. जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय प्रधान महा‍सचिव एजाज अहमद ने पत्रकारों ने बताया कि अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 11:04 PM

पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में एक प्राथमिकी नयी दिल्‍ली के तिलक मार्ग थाने में दर्ज करायी गयी है. जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय प्रधान महा‍सचिव एजाज अहमद ने पत्रकारों ने बताया कि अपराधी ने सांसद के निजी फोन पर कॉल किया. उनके साथ गाली-गलौज की और सांसद को जान से मारने की धमकी भी दी.

एजाज अहमद ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति स्वयं को चर्चित धार्मिक गुरु जीयर स्वामी का शिष्य बता रहा था. फोन करने वाले व्यक्ति ने करीब 5 मिनट तक सांसद के साथ अभद्र भाषा में बातचीत की. साथ ही जीयर स्वामी पर सवाल उठाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. सांसद ने बातचीत रिकार्ड भी कर लिया है. सांसद इस घटना के बाद काफी सदमे में हैं.

उल्‍लेखनीय है कि यह विवाद पप्पू यादव के बुधवार के एक फेसबुक पोस्ट से उत्पन्न हुआ है. अपने इस पोस्ट में पप्पू यादव ने जीयर स्वामी के भूत और वर्तमान की जांच कराने की मांग की थी. मालूम हो कि जीयर स्वामी ने कुछ माह पहले ही आरा में बहुत बड़ा धार्मिक अनुष्ठान कराया था, जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से लेकर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version