बिहार : लालू प्रसाद ने किया घोटाले पे घोटाला : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पूरी जिंदगी गरीब की सेवा के नाम पर राजनीति की लेकिन मेवा अपनी संतानों के नाम कर दी. उन्होंने घोटाले पर घोटाला किया. मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री रहने के बाद अब जब सजायाफ्ता हैं तब भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:22 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पूरी जिंदगी गरीब की सेवा के नाम पर राजनीति की लेकिन मेवा अपनी संतानों के नाम कर दी.

उन्होंने घोटाले पर घोटाला किया. मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री रहने के बाद अब जब सजायाफ्ता हैं तब भी घोटाले किये. लालू प्रसाद व उनके परिवार पर अस्सी लाख रुपये के जिस मॉल की मिट्टी घोटाले का आरोप लगा था, उसके बारे में कहा जा रहा है कि मिट्टी वहां से खरीदी ही नहीं गयी, लेकिन जिस चिड़िया घर को ये मिट्टी दी गयी, उसके पास पूरे दस्तावेज हैं.

उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर शेयर की जानकारी छिपाने का आरोप है. 2010 में लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 45 डिसमिल जमीन, 53.34 लाख रुपये में खरीदी और इस जमीन पर एक मोटरसाइकिल कंपनी का शोरूम भी शुरू किया गया. इस शोरूम को शुरू करने के लिए 2.29 करोड़ रुपये कर्ज लिये गये, तब तेजप्रताप इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे.

हालांकि 2015 में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन चुनाव आयोग को दिये गये ब्योरे में तेजप्रताप यादव ने न अपने शेयर की जानकारी दी और न कर्ज का कोई उल्लेख किया. संजय सिंह ने कहा कि नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते जमीन के बदलने नौकरी दी.

Next Article

Exit mobile version