बिहार : छह हजार किमी सड़कों का होगा मेंटेनेंस

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य की सड़कों को दुरुस्त रखने के लिए दीर्घकालीन निष्पादन और उपलब्धि आधारित पथ अस्तियां अनुरक्षण संविदा प्रणाली (ओपीआरएमसी) के तहत छह हजार किलोमीटर सड़कों का मेंटेनेंस होगा. इसमें सारी नयी सड़कें शामिल होंगी. सड़कों के मेंटेनेंस को लेकर अगले साल दिसंबर, 2018 में टेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:33 AM
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य की सड़कों को दुरुस्त रखने के लिए दीर्घकालीन निष्पादन और उपलब्धि आधारित पथ अस्तियां अनुरक्षण संविदा प्रणाली (ओपीआरएमसी) के तहत छह हजार किलोमीटर सड़कों का मेंटेनेंस होगा. इसमें सारी नयी सड़कें शामिल होंगी. सड़कों के मेंटेनेंस को लेकर अगले साल दिसंबर, 2018 में टेंडर होगा. ओपीआरएमसी के तहतपिछले चार साल से राज्य की आठ हजार किलोमीटर सड़क का मेंटेनेंस काम 74 पैकेज में 2579 करोड़ से अभी हो रहा है.
इसकी अवधिदिसंबर 2018 में समाप्त होगी. ओपीआरएमसी के तहत सड़कों का मेंटेनेंस का काम एक एजेंसी को पांच साल तक करना है. सड़कों के हो रहे मेंटेनेंस से संबंधित कार्यप्रणाली की जानकारी देने के लिए तैयार ब्रॉशर का विमोचन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि ओपीआरएमसी में एसएच व जिला सड़कों का मेंटेनेंस हो रहा है.
काम में गड़बड़ी करनेवाले एजेंसी पर कार्रवाई : मंत्री ने कहा कि पांच पैकेज में मेंटेनेंस काम में गड़बड़ी करनेवाले कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. पांच पैकेज के कांट्रैक्टरों से शोकॉज पूछा गया है.
क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर जनता द्वारा किये गये 855 शिकायतों में 853 का निष्पादन हो गया है. शिकायत पर जीपीएस लगे 69 रोड एंबुलेंस द्वारा जगह-जगह पहुंचकर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाती है. क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर टॉल फ्री नंबर 18003456233 व व्हाट्सएप नंबर 9470001346 पर शिकायत कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version