बिहार : 7वीं-8वीं के बच्चे अब पढ़ेंगे आपदा प्रबंधन

जागरूकता : सामाजिक विज्ञान की किताब में चैप्टर के रूप में किया गया शामिल पटना : राज्य के सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे अब आपदा प्रबंधन की भी पढ़ाई करेंगे. सातवीं और आठवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय में आपदा प्रबंधन को एक चैप्टर के रूप में शामिल कर दिया गया है. वहीं जनवरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 7:28 AM
जागरूकता : सामाजिक विज्ञान की किताब में चैप्टर के रूप में किया गया शामिल
पटना : राज्य के सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे अब आपदा प्रबंधन की भी पढ़ाई करेंगे. सातवीं और आठवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय में आपदा प्रबंधन को एक चैप्टर के रूप में शामिल कर दिया गया है. वहीं जनवरी, 2018 से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में ‘सुरक्षित शनिवार’ का आयोजन होगा अौर स्कूलों में सुरक्षा कार्यक्रम का भी विस्तार किया जायेगा.
इसका निर्णय गुरुवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 11वीं बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपस में समन्वय कर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सहज हिंदीभाषा में सामग्रियों को उपलब्ध कराएं, ताकि आम लोगों को सहूलियत हो. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि समय पर सभी इंजीनियर, अधिकारी और कर्मी ट्रेनिंग के लिए जाएं.
बैठक में मुख्यमंत्री ने सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित बिहार डायरी में आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारी के साथ-साथ प्राधिकरण की ओर से कराये जाने वाले निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिता की प्रविष्टियों के नारों को जगह देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हर सरकारी स्कूल में जनवरी, 2018 से सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप (2015–30) के पालन करने में विभिन्न विभागों, एजेंसियों द्वारा किये गये कामों की भी समीक्षा की गयी और प्राधिकरण की वर्ष 2017 और 2018-19 के प्रस्तावित बजट पर भी चर्चा हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, लघु जल संसाधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी व सदस्य उदयकांत मिश्र, डीजीपी पीके ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव अतीश चंद्रा, संबंधित विभागों के प्रधान सचिव और सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
बिहार से दूसरे राज्य भी ले सकते हैं मदद
बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव डॉ वी थिरुप्पुगझ ने कहा, आपदा प्रबंधन में िबहार बहुत अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिल कर बिहार सरकार कार्यशाला आयोजित करे. इससे बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप (2015-30) लागू करने में आयी चुनौतियों का अध्ययन और बेहतर कामों के अनुभव को साझा कर अन्य राज्यों में रोडमैप बनाने में बिहार मदद कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version