सड़क पर उतरे राजद नेता, दो घंटे तक रास्ता रोका
ट्रांसपोर्टरों पर जीएसटी लागू करने का विरोध फूंका पुतला पटना सिटी : ट्रांसपोर्टरों के पक्ष में गुरुवार को युवा राजद के नेता सड़क पर उतर आये और दो घंटे तक आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क पर उतरे राजद नेता ट्रांसपोर्टरों पर जीएसटी लागू करने का विरोध कर रहे थे. आक्रोशित राजद […]
ट्रांसपोर्टरों पर जीएसटी लागू करने का विरोध फूंका पुतला
पटना सिटी : ट्रांसपोर्टरों के पक्ष में गुरुवार को युवा राजद के नेता सड़क पर उतर आये और दो घंटे तक आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क पर उतरे राजद नेता ट्रांसपोर्टरों पर जीएसटी लागू करने का विरोध कर रहे थे. आक्रोशित राजद नेताओं की टोली दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास झंडा बैनर लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव रणधीर यादव कर रहे थे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों के पक्ष में राजद का आंदोलन और तेज होगा.
आंदोलनकारियों ने इस दरम्यान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका, साथ ही ट्रांसपोर्टरों पर होने वाले दमनात्मक कार्रवाई का विरोध किया. आंदोलन में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चंद्रवंशी, प्रवक्ता मो इकबाल, ओम प्रकाश चौटाला, हरि नारायण यादव, मनोज कुमार, संजय कुमार, मो इश्तेयाक अहमद समेत दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर सड़क जाम व आंदोलन की वजह से लगभग दो घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा, जिससे जाम की स्थिति बन गयी थी. जाम की यह समस्या पटना-मसौढ़ी मोड़ व फोरलेन पर कायम थी.
वाहनों का परिचालन बाधित होने से फोरलेन एनएच पर दीदारगंज तक पूरब में व पश्चिम में जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से आगे तक जाम की स्थिति बन गयी थी.इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई. सड़क जाम हटने के बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन आ रंभ हो पाया. लोगांे ने राहत की सांस ली.