छठपूजा में सभी ने मिल कर किया बेहतर काम
पटना : छठपूजा के दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम में जुटे पदाधिकारियों ने मिल कर बेहतर काम किया और इसे आम लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का सबसे बड़ा रोल रहा. शायद यही वजह है कि सभी घाटों पर पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अधिक भीड़ रही, लेकिन कहीं […]
पटना : छठपूजा के दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम में जुटे पदाधिकारियों ने मिल कर बेहतर काम किया और इसे आम लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का सबसे बड़ा रोल रहा.
शायद यही वजह है कि सभी घाटों पर पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अधिक भीड़ रही, लेकिन कहीं से कोई ऐसा फोन नहीं अाया कि लोगों को अर्घ्य देने में परेशानी हुई हो. ये बातें गुरुवार को हिंदी भवन में छठ पूजा में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारी व मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं.