Advertisement
जेम पोर्टल से खरीदारी करेंगे नगर निकाय : सुरेश शर्मा
पटना : राज्य के सभी नगर निकायों द्वारा आवश्यक सामग्रियों की खरीददारी की ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है. इसके लिए विभाग द्वारा जेम पोर्टल का डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने विभाग को खरीद की प्रक्रिया में बदलाव करने का आदेश दिया है. अपने कार्यालय […]
पटना : राज्य के सभी नगर निकायों द्वारा आवश्यक सामग्रियों की खरीददारी की ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है. इसके लिए विभाग द्वारा जेम पोर्टल का डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है.
नगर विकास एवं आवास मंत्री मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने विभाग को खरीद की प्रक्रिया में बदलाव करने का आदेश दिया है. अपने कार्यालय कक्ष में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सभी निकायों को जेम पोर्टल के जरिए खरीद का आदेश दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जितनी भी निर्माण कार्य में जुटी हुई एजेंसियां हैं उनके साथ टेंडर की शर्तों में पांच साल तक रखरखाव की शर्त भी शामिल किया जा रहा है.
इसका बुडको को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ घोषित करने से पहले निकायों का थर्ड पार्टी से सर्वे कराया जाएगा. बिहारशरीफ, बेलसंड, महाराजगंज तथा नासरीगंज में सौ फीसदी शौचालय का निर्माण हो चुका है. इसी तरह से हर घर पक्की नाली-गली योजना के तहत 2019-20 तक 3,65,490 घरों में से 67,696 घरों तक इसे पहुंचा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement