रेलवे टेंडर घोटाला : ED ने फिर भेजा समन, तेजस्वी को 20 और राबड़ी देवी को 24 नवंबर को किया तलब

पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर क्रमश: 20 और 24 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. मालूम हो कि इससे पहले 13 नवंबर को तेजस्वी यादव ईडी के सामने उपस्थित हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 12:40 PM

पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर क्रमश: 20 और 24 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. मालूम हो कि इससे पहले 13 नवंबर को तेजस्वी यादव ईडी के सामने उपस्थित हुए थे. ईडी ने तेजस्वी से करीब नौ घंटे की लंबी पूछताछ की थी. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने अधिकतर पुराने सवाल ही दोहराये थे. लेकिन, तेजस्वी यादव पिछली बार की तरह ही ज्यादातर सवालों का जवाब देने से कतराते रहे. वहीं दूसरी ओर, लालू प्रसाद की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी ईडी द्वारा भेजे गये समन की अनदेखी करीब सात बार कर चुकी हैं. ईडी के अधिकारी के मुताबिक, राबड़ी देवी से पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version