11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजदेव हत्याकांड : तेज प्रताप यादव की वायरल तस्वीरों पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ से मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली/पटना : सुप्रीमकोर्ट ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में फरार आरोपी के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की समाचार पत्रों में प्रकाशित तस्वीरें और वीडियो से संबंधित मामले की जांच के संबंध में शुक्रवार को सीबीआइ से उसका जवाब मांगा. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, […]

नयी दिल्ली/पटना : सुप्रीमकोर्ट ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में फरार आरोपी के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की समाचार पत्रों में प्रकाशित तस्वीरें और वीडियो से संबंधित मामले की जांच के संबंध में शुक्रवार को सीबीआइ से उसका जवाब मांगा.

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय खंडपीठ को इस बीच सीबीआइ की ओर से अतिरिक्त सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सूचित किया कि जांच एजेंसी ने 22 अगस्त को पत्रकार हत्याकांड मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया है.

शीर्ष अदालत ने अतिरिक्त सालिसीटर जनरल से जानना चाहा कि क्या जांच एजेंसी ने फरार आरोपी मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को दर्शानेवाली मीडिया तस्वीरों और वीडियो से संबंधित मुद्दे की भी जांच की है. ये दोनों आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. इसके बाद, न्यायालय ने जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि उस समय इस हत्याकांड में फरार आरोपियों को पनाह देने और जेल में बंद राजद के ताकतवर नेता तथा इस हत्याकांड के सह-आरोपी मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ तेज प्रताप की तस्वीरों के मामले में की गयी जांच के बारे में चार सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश की जाये.

रंजन की 13 मई को सीवान में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. आरोप है कि यह वारदात जेल में बंद राजद नेता के इशारे पर हुई थी. इस मामले में, रंजन की पत्नी आशा रंजन ने शीर्ष अदालत से मामले की सीबीआइ जांच कराने और इस मामले को दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने के अनुरोध के साथ याचिका दायर की थी. शीर्ष अदालत ने इस याचिका पर सीबीआइ को जांच करने और आशा रंजन को समुचित पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें