पटना : पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में एक-एक कर निर्णय लिया जा रहा है. शुक्रवार को मेयर, जिलाधिकारी सहित चार नये निदेशकों के साथ स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में की गयी. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंस्लटेंसी के चयन, 15 प्रमुख सड़कों के विकास व स्मार्ट सिटी योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक्सपर्ट के चयन को लेकर एजेंडा बना. आनंद किशोर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए 43 एक्सपर्ट रहेंगे. वहीं, पांच कंपनियों को तकनीकी बिड फाइनल किया गया.
कई देशों की कंपनियों ने पीएमसी के लिए लिया भाग
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में शुक्रवार को चार नये मनोनीत निदेशकों ने भाग लिया. इसके अलावा मेयर सीता साहू, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, भारत सरकार के प्रतिनिधि संजय शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंस्लटेंसी के माध्यम से पीपीपी मोड प्रोजेक्ट, ट्रांस्पोटेशन प्रोजेक्ट, हाउसिंग, अरबन यातायात, फाइनेंस व आधारभूत संरचना विकास के लिए 43 एक्सपर्ट रखने की बात हुई. इसके अलावा स्पेन, जापान सहित कई देशों की कंपनियों ने पीएमसी के लिए भाग लिया. इसमें पांच कंपनियों की तकनीकी निविदा सफल हो चुकी है.
इन सड़कों का हुआ है चयन
स्मार्ट सिटी की बैठक में शहर के 15 सड़कों के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण होगा. इसमें टीएन बनर्जी रोड(बुद्धमार्ग से गांधी मैदान तक), एसपी वर्मा रोड, सिन्हा लाइब्रेरी रोड (डाकबंगला चौराहा से टीएन बनर्जी रोड तक),बंदर बगीचा रोड(बुद्धमार्ग से डाकबंगला रोड), हार्डिंग रोड(आर ब्लॉक से जेपीओ गोलंबर), चीना कोठी मार्ग (बुद्धमार्ग से मंदिरी नाला तक), विद्यापति मार्ग (डाकबंगला रोड से चीनाकोठी तक), बुद्धमार्ग पटना (डाकबंगला रोड से अशोक सिनेमा तक), अमरनाथ रोड (अशोक राजपथ से डाक बंगला रोड तक), फ्रेजर रोड(एसपी गोलंबर गोलंबर से स्टेशन गोलंबर तक),जमाल रोड(न्यू डाकबंगला से स्टेशन रोड तक ), न्यू डाकबंगला रोड व एग्जिविशन रोड.