मोदी के आर्थिक सुधारों की कायल हुई दुनिया : नित्यानंद
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी व कालेधन की रोकथाम जैसा साहसिक कदम उठाकर भारतीय अर्थव्यवस्था में आर्थिक सुधार लाने का सबसे बड़ा प्रयास किया है. अब दुनिया भर में इसकी प्रशंसा होने लगी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी व कालेधन की रोकथाम जैसा साहसिक कदम उठाकर भारतीय अर्थव्यवस्था में आर्थिक सुधार लाने का सबसे बड़ा प्रयास किया है. अब दुनिया भर में इसकी प्रशंसा होने लगी है.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के एक नये दौर की शुरुआत हुई है. राय ने कहा कि भारत की रेटिंग में सुधार से निवेशकों में उत्साह का माहौल है. मूडीज की रेटिंग में इस कदम के पीछे नोटबंदी और जीएसटी जैसे कड़े और साहसिक कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की गयी है.
सरकार के आर्थिक सुधारों से प्रभावित हो मोर्गन स्टेनली ने यहां तक कहा था कि अगर भारत इसी तरह से काम करता रहा तो अगले एक दशक में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा.