आठ में चार शिक्षक गायब मिले, रोका वेतन

बाढ़ : बाढ़ बीडीओ डाॅ आनंद प्रसाद ने बेलछी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाईचक में जांच की. इस दौरान कई अनियमितताएं उजागर हुईं. इस संबंध में बीडीओ ने कार्रवाई शुरू करते हुए शुक्रवार को प्रधान शिक्षिका सहित चार शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. जांच के दौरान पाया गया कि विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 9:04 AM
बाढ़ : बाढ़ बीडीओ डाॅ आनंद प्रसाद ने बेलछी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाईचक में जांच की. इस दौरान कई अनियमितताएं उजागर हुईं. इस संबंध में बीडीओ ने कार्रवाई शुरू करते हुए शुक्रवार को प्रधान शिक्षिका सहित चार शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
जांच के दौरान पाया गया कि विद्यालय में 332 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें निरीक्षण के दौरान 185 बच्चों की हाजिरी बनी हुई थी, जबकि मौजूद सिर्फ 46 बच्चे ही मिले. जानकारी के अनुसार बीडीओ ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे, तो पाया कि आठ शिक्षक में चार गायब हैं. प्रधान शिक्षिका रश्मिरेखा सिन्हा, सहायक शिक्षक रत्नेश्वर राउत, प्रखंड शिक्षक वीर अभिमन्यु और उर्दू शिक्षक अफसाना परवीन मौके पर नहीं मिले. वहीं, बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं थे. उन्हें एमडीएम मेन्यू के अनुसार नहीं मिल रहा था. दाल-भात और सब्जी की क्वालिटी काफी घटिया थी. बच्चों में मोना कुमारी, रानी कुमारी एवं अन्य ने बताया कि हर दिन एक ही भोजन दिया जाता है.
जांच के दौरान पाया गया कि एमडीएम की राशि की बंदरबांट फर्जी तरीके से बच्चो की हाजिरी बना कर की जा रही है. इस संबंध में चारों शिक्षकों से बीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को वेतन रोकने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version