धनरूआ में एमडीएम का 125 बोरा चावल बरामद, प्राथमिकी

मसौढ़ी. एसडीओ के निर्देश पर धनरूआ के बीडीओ ने शुक्रवार को पभेड़ा रोड स्थित भाड़े के एक निजी गोदाम में पिकअप वैन से एमडीएम का चावल उतारते 125 बोरा बरामद किया. हालांकि, बीडीओ को देख कारोबारी, मजदूर व चालक वैन छोड़ फरार हो गये. इस बाबत बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 9:05 AM
मसौढ़ी. एसडीओ के निर्देश पर धनरूआ के बीडीओ ने शुक्रवार को पभेड़ा रोड स्थित भाड़े के एक निजी गोदाम में पिकअप वैन से एमडीएम का चावल उतारते 125 बोरा बरामद किया.
हालांकि, बीडीओ को देख कारोबारी, मजदूर व चालक वैन छोड़ फरार हो गये. इस बाबत बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि पभेड़ा रोड स्थित भाड़े के एक निजी गोदाम में एक पिकअप वैन से सरकारी चावल कालाबाजारी के लिए उतारा जा रहा है. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने उक्त निजी गोदाम पर छापेमारी की. उन्हें देखते ही कारोबारी, मजदूर व पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. बाद में बीडीओ के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने चावल भरे बोरे व पिकअप वैन (बीआर1एई/2753) को बरामद कर लिया. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने बताया कि कुल 125 बोरा चावल बरामद किया गया है और हरेक बोरे में 50 किलो चावल है. उन्होंने बताया कि बरामद चावल मध्याह्न भोजन का है.
उसे कालाबाजारी के लिए निजी गोदाम में लाया गया था .उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रखंड साधनसेवी रंजीत कुमार व कारोबारी की संलिप्तता है और उनके खिलाफ धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version