फुलवारी में युवक की गला रेत हत्या
वारदात. शादी-ब्याह में वीडियोग्राफी करने निकला था मोबाइल दुकानदार इसी साल मई में हुई थी संजय की शादी फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में मोबाइल दुकानदार की अपराधियों ने रस्सी से गला घोंटने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारों के मन इतने से भी नहीं भरा तो ईंट से कूच- कूच […]
वारदात. शादी-ब्याह में वीडियोग्राफी करने निकला था मोबाइल दुकानदार
इसी साल मई में हुई थी संजय की शादी
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में मोबाइल दुकानदार की अपराधियों ने रस्सी से गला घोंटने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारों के मन इतने से भी नहीं भरा तो ईंट से कूच- कूच कर उसके चेहरे को कुचलने का भरसक प्रयास किया. मृतक की शिनाख्त मौलाना बुद्धूचक निवासी मोबाइल दुकानदार संजय सागर के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मोबाइल की दुकान के अलावा शादी-ब्याह में विडियोग्राफी और सिंगर का काम भी करता था. गुरुवार को वह शादी- ब्याह में काम करने ही निकला था. यह बात उसने गुरुवार की शाम कॉल करके अपनी पत्नी को भी बताया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. अपराधियों ने रात में उसकी हत्या कर शव को अल्वा कॉलोनी के बधार में फेंक दिया. संजय सागर की शादी इसी साल मई महीने में रुपसपुर इलाके में हुई थी. शादी के बाद वह पत्नी के साथ ससुराल में ही ज्यादा रहता था. मृतक के छोटे भाई विजय की शादी भी इसी माह में 29 नवंबर को होनी थी.
मृतक की शिनाख्त उसके पॉकेट से बरामद प्रकाश टेलर के पुर्जे के सहारे हुई. पुलिस प्रकाश टेलर, खडीहा गंजपर से संपर्क कर संजय के घर मौलाना बुद्धुचक तक पहुंची. मृतक के घर उसकी हत्या की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. पिता भरत रविदास, मां तेतरी देवी व नवविवाहिता पत्नी गुड़िया देवी का रो -रो कर हाल बेहाल हो गया.
संजय पुनपुन बांध के तारणपुर गांव के पास गुमटी में मोबाइल की दुकान चलाता था.इसके अलावा शादी- ब्याह में वीडियोग्राफी के साथ ही सिंगर का काम भी करके लोगों का मनोरंजन करता था. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने अंधेरे का फायदा उठा कर संजय को विश्वास में लिया होगा और अलावा कॉलोनी के सुनसान बधार में ले जाकर उसकी हत्या कर दी होगी. लाश जहां से बरामद की गयी है वहां संभवतः उसे शराब या कोई अन्य नशा खिलाने का बहाना बना कर ही ले जाया गया होगा. हत्यारों ने संजय को पहले रस्सी से गला दबा कर मारा होगा.
इससे भी जी नहीं भरा, तो किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल करते हुए उसके गले को रेत दिया . इसके बाद भी ईंट से उसके चेहरे को कुचलने का भरसक प्रयास किया गया ताकि शव की शिनाख्त न हो पाये. घटनास्थल से पुलिस को दो जगहों खून सना हुआ ईंट का टुकड़ा बरामद किया है. हत्या में जिस रस्सी का इस्तेमाल किया गया है उसे देख लगता ही कि रस्सी किसी मिनिडोर ऑटो को स्टार्ट किया जाता होगा.
मृतक का साला उदय और उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि उनलोगों से संजय सागर की बातचीत गुरुवार की शाम करीब छह बजे हुई थी. संजय ने बताया था की वह फुलवारी में काम कर रहा है और रात में घर लौटेगा. पुलिस मृतक के मोबाइल का नंबर लेकर उसका सीडीआर निकला यह जानने का प्रयास कर रही है की आखिरी लम्हों में संजय की बातचीत किससे हुई थी . डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया की पुलिस को हत्या के क्लू मिले हैं, जिसका खुलासा अभी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया की जल्द ही हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करेगी.