बिहार पुलिस एसो के पूर्व अध्यक्ष समेत 10 लोग हुए गिरफ्तार
पटना : अगस्त महीने में आवास बोर्ड की जमीन पर कराये गये निर्माण को ध्वस्त करने गयी पुलिस और पब्लिक में गुरिल्ला युद्ध हुआ था. करीब 15 दिनों तक इलाके में फोर्स, छापेमारी चली थी. इन सब के बावजूद पुलिस महकमे से ही जुड़े लोग आवास बोर्ड की जमीन पर अवैधनिर्माण कराने में जुटे हैं. […]
पटना : अगस्त महीने में आवास बोर्ड की जमीन पर कराये गये निर्माण को ध्वस्त करने गयी पुलिस और पब्लिक में गुरिल्ला युद्ध हुआ था. करीब 15 दिनों तक इलाके में फोर्स, छापेमारी चली थी.
इन सब के बावजूद पुलिस महकमे से ही जुड़े लोग आवास बोर्ड की जमीन पर अवैधनिर्माण कराने में जुटे हैं. शुक्रवार को भी एेसा ही हुआ. बिहार पुलिस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह निर्माण कार्य कर रहे थे. इसको देख कर स्थानीय लोगों में खलबली मच गयी. लोगों ने इसकी शिकायत आवास बोर्ड के एसडीओ और थाने से की. एसएसपी को भी बताया. इस पर पुलिस को तत्काल एक्शन लेना पड़ा. डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ. शिब्ली नोमानी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान जितेंद्र समेत 10 लोगों को थाने लाया गया. पूछताछ के बाद सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया. आवास बोर्ड के एसडीओ जियाउल हसन ने इस मामले में केस दर्ज कराया है.
एसडीओ भी जा चुके हैं जेल
विवादित होने के कारण हाउसिंग बोर्ड के जमीन पर निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद हैं. इस आरोप में पटना पुलिस ने एक एसडीओ को भी हाल के दिनों में जेल भेजा था. शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद राजीव नगर थाने में काफी ड्रामा हुआ. पहले तो जीतेंद्र सिंह और उनके साथियों ने अपने संगठन का धौंस दिखाया लेकिन एसएसपी ने थानेदार से बात की और फटकार लगाया. उन्होंने तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही. इसके बाद गिरफ्तारी हुई.