20 से 80 मिनट की देरी से उड़े 11 विमान
पटना. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट देर से उड़ी. देर से उड़नेवाले विमानों में चार गो एयर, दो दो जेट एयरवेज, एयर इंडिया व इंडिगो के व एक एलायंस एयर का था. इनमें से छह दिल्ली, दो-दो लखनऊ व रांची और एक मुंबई जा रही थी. विमानों की देरी 20 से 80 मिनट […]
पटना. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट देर से उड़ी. देर से उड़नेवाले विमानों में चार गो एयर, दो दो जेट एयरवेज, एयर इंडिया व इंडिगो के व एक एलायंस एयर का था. इनमें से छह दिल्ली, दो-दो लखनऊ व रांची और एक मुंबई जा रही थी. विमानों की देरी 20 से 80 मिनट के बीच रही. इससे कई यात्रियों को परेशानी हुई.