पटना : अभी हाल में जब देश की राजधानी स्मॉग में पूरी तरह घिर गयी थी, ठीक उसी वक्त पटना के चारों ओर भी प्रदूषण से भरी हवाओं का घेरा था. हालांकि, जहरीली हवाओं का घेरा ज्यादा दिन तक नहीं टीक सका लेकिन पटना के स्मार्ट सिटी बनने को लेकर सवाल-जवाब शुरू हो गये. इसी क्रम में अब बिहार सरकार ने राजधानी पटना को स्मार्ट बनाने के लिए पहल शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. स्मार्ट पटना की तैयारियां तेज हुई हैं और देश की कंपनियों के अलावा स्पेन और जापान से भी कुछ कंपनियों ने पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के अभियान के प्रति झुकाव दिखाया है.
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर द्वारा इस मामले को लेकरहालिया बुलायी गयी बैठक में इन कंपनियों ने अपना इंटरेस्ट जाहिर किया है. बैठक में स्पेन और जापान की कंपनियों ने पटना को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए काम करने में रुचि दिखाई है. विभाग द्वारा मीडिया को दी जा रही जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटना स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में तय हुआ कि पहले प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के लिए किसी एजेंसी का चयन किया जायेगा. यह काम 20 नवंबर तक कर लिया जायेगा. इसके बाद आगे की योजना पर काम होगा.
पूरे मामले की देख रेख करने और राजधानी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर एक कंपनी का गठन किया गया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, मेयर सीता साहू, पटना जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, बुडको एमडी अमरेंद्र सिंह और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि संजय शर्मा शामिल हैं. कंपनी के अध्यक्ष आनंद किशोर हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटना के 15 प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है. पहले चरण में चयनित 15 सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा. चयनित सड़कों में बुद्ध मार्ग से गांधी मैदान रोड के टी एन बनर्जी पथ, SP वर्मा रोड, बंदर बगीचा रोड, हार्डिंग रोड, एग्जीबिशन रोड, न्यू डाक बंगला रोड, जमाल रोड, फ्रेजर रोड, बुद्ध मार्ग, विद्यापति मार्ग, चीना कोठी मार्ग शामिल हैं. गांधी मैदान के चारों ओर की सड़कों का भी चयन किया गया है. साथ में शहर के कई इलाकों में वेंडिंग जोन पर भी काम शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें-
लालू का ‘पद्मावती’ के विरोधियों को समर्थन के मायने, कभी – भंसाली को तेजस्वी ने दिया था यह ऑफर, जानें