मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ी, गुजरात में बहुमत के साथ जीत रही है भाजपा : रामविलास

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने पीईडब्लू और मूडी की हाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि साढ़े तीन साल का शासनकाल बीत जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोकप्रियता बढ़ी है तथा गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 9:29 PM

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने पीईडब्लू और मूडी की हाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि साढ़े तीन साल का शासनकाल बीत जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोकप्रियता बढ़ी है तथा गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है.

पटना स्थित लोजपा के प्रदेश कार्यालय में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रामविलास ने पीईडब्लू और मूडी की हाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जब भी कोई सरकार बनती है तो एक साल-दो साल बीत जाने के बाद लोकप्रियता घटती है पर हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में राजग की सरकार बने साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद इस सरकार की लोकप्रियता देश और दुनिया में बढ़ी है.

रामविलास ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह वहां चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि सभी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी 28 नवंबर को पटना स्थित सम्राट अशोक कंवेशन सेंटर में लोजपा का 18वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. जिसमें सभी प्रदेशों के पार्टी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे.

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती के विरोध के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा कि उक्त फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और मामला अदालत में विचाराधीन है, पर उसके विवादित होने की चर्चा पर मेरा मानना है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें… तेजस्वी से मुलाकात के बाद राहुल गांधी की बिगड़ेगी छवि : रामविलास

Next Article

Exit mobile version