फ्लाई ओवर का सीएम ने किया निरीक्षण, मल्टी स्टोरेज पार्किंग में फ्री में खड़े किये जा सकेंगे ऑटो
पटना : पटना जंक्शन स्थित मल्टी स्टोरेज पार्किंग में अब अॉटो और ई-रिक्शा की नि:शुल्क पार्किंग की जायेगी. वहीं, एक्जिविशन रोड पर बने पुल पर दोनों तरफ से गाड़ियां चल सकेगी. इस व्यवस्था को बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के निर्देश दे दिया है. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार को निर्माणाधीन […]
मुख्यमंत्री ने जीपीओ गोलंबर फ्लाई ओवर से पैदल चलकर निर्माणाधीन चिरैयाटांड़ पुल कनेक्टिव फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों के आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से फ्लाई ओवर के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कई निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने बुद्धा स्मृति पार्क के पास ट्रैफिक व्यवस्था को देखने के बाद पार्क के अंदर बने मल्टी स्टोरेज पार्किंग में अॉटो और ई-रिक्शा की नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
उन्होंने अधिकारियों को इसके निर्माण की समीक्षा करने का निर्देश दिया. फ्लाई ओवर के निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.