गुजरात में एक दर्जन सीटों पर लड़ेगा जदयू : केसी त्यागी
पटना : गुजरात विधानसभा चुनाव में जदयू करीब एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अगले सप्ताह तक पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जायेगा. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी बिना किसी के सहयोग के अपने प्रत्याशी खुद उतारेगी. […]
पटना : गुजरात विधानसभा चुनाव में जदयू करीब एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अगले सप्ताह तक पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जायेगा. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पार्टी बिना किसी के सहयोग के अपने प्रत्याशी खुद उतारेगी. इसके लिए नामों पर चर्चा चल रही है और अंतिम सहमति बनने के बाद उनके नामों का एलान कर दिया जायेगा. जदयू गुजरात के भरुच और छोटा उदयपुर इलाके में अपने प्रत्याशी उतारेगा. यह क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है. यहां पार्टी लगातार पांच बार से तीर चुनाव चिह्न पर लड़ती रही है.
शरद गुट को तीर चुनाव चिह्न नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि गुजरात में छोटू लाल बसावा गुट के कई लोग जो तीर चुनाव चिह्न से चुनाव लड़ना चाहते हैं वे जल्द ही जदयू में शामिल हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि बसावा गुट को कांग्रेस ने तरजीह नहीं दी है अौर गिने-चुने सीट ही दी है.