शताब्दी गुरुपर्व: आला अधिकारियों ने लिया जायजा, दिया निर्देश माह के अंत तक कार्य हो पूरा

पटना सिटी: देखिए! जमीन उबड़-खाबड़ है, टेंट सिटी बन जायेगी, तो संगत को ठोकर लग सकती है, ऐसे में पानी छिड़क रोलर चला कर जमीन को समतल कीजिए. यह निर्देश शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बाईपास टेंट सिटी के निरीक्षण के दरम्यान पर्यटन विभाग के मुख्य अभियंता को दिया. आयुक्त ने यहीं व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 9:58 AM
पटना सिटी: देखिए! जमीन उबड़-खाबड़ है, टेंट सिटी बन जायेगी, तो संगत को ठोकर लग सकती है, ऐसे में पानी छिड़क रोलर चला कर जमीन को समतल कीजिए. यह निर्देश शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बाईपास टेंट सिटी के निरीक्षण के दरम्यान पर्यटन विभाग के मुख्य अभियंता को दिया. आयुक्त ने यहीं व्यवस्था कंगन घाट में भी करने को कहा. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन 351 वें प्रकाश पर्व के आयोजन में बन रही टेंट सिटी का वे निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे थे.

निरीक्षण में आयुक्त ने कहा कि समय कम है, माह के अंत तक कार्य जमी पर उतार दीजिए. निरीक्षण में साथ रहे पर्यटन विभाग की प्रबंधक निदेशक सुश्री इनायत खान व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के साथ चल रहे कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. यहां से निरीक्षण के बाद प्रमंडलीय आयुक्त कंगन घाट पहुंचे, जहां पर वैशाली की ओर से उपलब्ध करायी गयी जमीन में बन रही टेंट सिटी व कंगन घाट के सौंदर्यीकरण कार्य व पर्यटक सूचना केंद्र के कार्य की प्रगति को देखा. आयुक्त ने बताया कि बाईपास व कंगन घाट टेंट सिटी में 40 हजार संगत के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. बाईपास टेंट सिटी के समीप 24 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था होगी. आयुक्त ने बताया कि टेंट सिटी में आईसीयू के साथ अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था होगी. आयुक्त ने वैशाली के पुलिस अधीक्षक को कंगन घाट पर अस्थायी थाना खोलने का निर्देश दिया गया.

प्रकाश पर्व के लिए प्रबंधक कमेटी खर्च करेगी 4.50 करोड़
पटना सिटी. गुटों में बंटे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की शनिवार बैठक हुई. इसमें प्रबंधक कमेटी ने 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें प्रकाश पर्व के आयोजन में साढ़े चार करोड़ की राशि खर्च करने का निर्णय लिया. बैठक में सरना गुट की ओर से लिये गये सभी फैसलों को निरस्त कर दिया गया. साथ ही प्रकाश पर्व में धार्मिक आयोजन की रूपरेखा भी तय की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी सदस्यों ने सहयोग के लिए आभार जताया. हालांकि, आज की बैठक में दूसरे गुट का एक भी सदस्य उपस्थित नहीं हुआ. वहीं, एक सदस्य अपना पाला बदलते हुए मक्कड़ गुट में शामिल हो गया.
टेंट सिटी में होगा धार्मिक आयोजन : प्रबंधक कमेटी की शनिवार को हुई बैठक की प्रधानगी कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने की. संचालन महासचिव सरजिंदर सिंह ने किया. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि कमेटी ने तय किया है कि शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन में कमेटी साढ़े चार करोड़ की राशि खर्च करेगी. प्रकाश पर्व को लेकर 22 से 26 दिसंबर तक धार्मिक आयोजन होगा. इसके तहत बाइपास में बनने वाली टेंट सिटी में 23 से 25 दिसंबर तक विशेष दीवान सजेगा. गुरुपर्व का आगाज प्रभातफेरी से होगा. यह 12 दिसंबर से आरंभ होकर 22 दिसंबर तक चलेगी. छह बड़े लंगर की सेवा मिलेगी, जबकि मुख्य लंगर की सेवा यूके वाले संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह व बाबा लाभ सिंह को दिया गया है. कमेटी गुरु महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व को देखते हुए साढ़े तीन सौ सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में वाटर फ्यूरीफायर लगायेगी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दस कीर्तन जत्था व छह कथावाचक आयेंगे. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है. 22 को हरियाणा के मुख्यमंत्री आयेंगे. वरीय उपाध्यक्ष बताया कि कमेटी के पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन को धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन व दमनजीत सिंह रानू को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसके अलावा अमरजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह व परमजीत सिंह को रखा गया है, जबकि शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरेंद्रपाल सिंह रहेंगे. वहीं संयोजक पाला बदल कर आये आरएस जीत को बनाया गया है. प्रबंधक कमेटी की बैठक में अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़, महासचिव सरजिंदर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा के साथ सदस्य सरदार गुरेंद्रपाल सिंह, डॉ गुरमीत सिंह व आरएस जीत शामिल हुए.
, जबकि इस गुट से प्रीतपाल सिंह नहीं आये. इधर, दूसरे गुट से निवर्तमान अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना व निवर्तमान महासचिव चरणजीत सिंह, सदस्य भजन सिंह वालिया, आरएस गांधी व महाराजा सिंह सोनू शामिल नहीं हुए. बताते चलें कि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में 14 सदस्य हैं, जबकि एक सदस्य के निधन से पद रिक्त है. ऐसे में शनिवार को प्रस्तावित बैठक में महज आठ सदस्य उपस्थित थे.
क्यों नहीं शामिल हुआ विपक्ष होती रही चर्चा
पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के कस्टोडियन व पटना के जिला सत्र न्यायाधीश की ओर से पुरानी कमेटी को बहाल रखने के आदेश के बाद जब प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई, तो दूसरे गुट के लोग बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए यह चर्चा शनिवार को तख्त साहिब में होती रही. सूत्रों की मानें तो इस संबंध में उच्च न्यायालय में आदेश के आलोक में याचिका दायर की गयी है, जिसमें सुनवाई होनी है. फिलहाल बैठक में दूसरे गुट के भागीदारी नहीं होने पर दिन भर तख्त साहिब परिसर में इसी बात पर चर्चा होती रही.

Next Article

Exit mobile version