अब पोस्टऑफिस से भी खरीद सकेंगे रेलवे टिकट…जानें कैसे
डाक विभाग में शुरू होगी पोस्ट शॉपिंग पहले चरण में पटना सहित चार जीपीओ में शुरू होगी बुकिंग सेवा पटना : डाक विभाग की पहुंच गांव-गांव तक है और इतना बड़ा नेटवर्क और किसी विभाग का नहीं है. इस नेटवर्क का लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचे, इसको लेकर डाक विभाग ने कवायद शुरू कर दी […]
डाक विभाग में शुरू होगी पोस्ट शॉपिंग
पहले चरण में पटना सहित चार जीपीओ में शुरू होगी बुकिंग सेवा
पटना : डाक विभाग की पहुंच गांव-गांव तक है और इतना बड़ा नेटवर्क और किसी विभाग का नहीं है. इस नेटवर्क का लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचे, इसको लेकर डाक विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. यही वजह है कि सिर्फ डाक टिकट बेचने व चिट्ठी पहुंचाने वाला विभाग अब बैंकिंग सेवा का विस्तार कर रहा है. अब पोस्ट शॉपिंग खोलने की योजना तैयार की गयी है. इस पोस्ट शॉपिंग के माध्यम से लोगों को एक छत के नीचे डाक विभाग से मिलने वाले सभी सामान उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं, रेलवे टिकट बुकिंग की भी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.
एक जगह मिलेगा डाक टिकट से लेकर रेल टिकट तक : पोस्ट शॉपिंग में गंगाजल, एलईडी लाइट व ट्यूब, हैंड क्राफ्ट के समान, डाक टिकट, आधार कार्ड बनाने से लेकर संशोधन करने और रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित हैंड क्राफ्ट के सभी सामान उपलब्ध रहेंगे. डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि हैंड क्राफ्ट से जुड़े कारीगरों को उचित मजदूरी मिले और लोगों को सस्ते सामान मिल जाएं यही उद्देश्य है.
10 दिनों में खोले जायेंगे चार पोस्ट शॉपिंग
पोस्ट शॉपिंग की शुरुआत पटना जीपीओ से शुरू की जायेगी. हालांकि, जीपीओ में एलईडी लाइट व ट्यूब, गंगाजल, आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ डाक टिकट मिल रहा है, लेकिन अभी यह प्रक्रिया बिखरी हुई है. अब हैंड क्राफ्ट के सामान के साथ इस माह में पोस्ट शॉपिंग की शुरुआत कर दी जायेगी. इसके साथ ही नालंदा, नवादा और भागलपुर स्थित डाकघरों में पोस्ट शॉपिंग की शुरुआत की जायेगी. इसके अलावा 31 दिसंबर तक 13 और शहरों के डाकघरों में पोस्ट शॉपिंग की शुरुआत की जायेगी.
31 दिसंबर तक 13 डाकघरों में शुरू होगी यह सेवा
डाकघरों के माध्यम से लोगों को अधिक-से-अधिक सुविधा मिले, इसको लेकर पोस्ट शॉपिंग की शुरुआत की जा रही है. पहले चरण में पटना जीपीओ के साथ चार डाकघर खोले जायेंगे. इसके साथ ही 31 दिसंबर तक 13 डाकघरों में भी सेवा की शुरुआत की जायेगी.
अनिल कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल (बिहार सर्किल)