बिहार : लालू प्रसाद के हाथ से निकल चुकी है राजनीति : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हाथ से देश के साथ-साथ बिहार की राजनीति निकल चुकी है. वे अब राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी लोगों से नहीं, बल्कि सिर्फ अपने-आप से लड़ाई है. अब वे भविष्यवक्ता भी बन गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 8:07 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हाथ से देश के साथ-साथ बिहार की राजनीति निकल चुकी है. वे अब राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.
उनकी लोगों से नहीं, बल्कि सिर्फ अपने-आप से लड़ाई है. अब वे भविष्यवक्ता भी बन गये हैं, लेकिन उनकी भविष्यवाणी अक्सर फेल हो जाती है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने आप से हार गये हैं और दूसरे राज्यों में जाकर वहां के बुलबुले नेताओं से अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं, जबकि लालू परिवार को इससे फायदा नहीं होने वाला है.
तेजस्वी प्रसाद यादव चाहे तो ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर कर लें, इससे वे सिर्फ अपने आप को खुश कर रहे हैं. इससे वे न तो राज्य के और न ही देश के ही नेता बन पायेंगे. संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने ठीक ही कहा है कि सीबीआई, ईडी और आईटी उनके लिए ही बनी है. जब वे घोटाला और गबन कर रहे थे तो उन्हें क्या इन सब के बारे पता नहीं था?

Next Article

Exit mobile version