वस्तानिया परीक्षा में 98.84 फीसदी पास

102 नॉन मुसलिम छात्रों ने दी परीक्षा, सभी उत्तीर्ण पटना : मदरसा बोर्ड की वस्तानिया (आठवीं) की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 98.98 फीसदी छात्राएं पास कर पिछले साल की तरह इस बार भी टॉप पर रहीं. 98.62 फीसदी छात्रों को सफलता मिली. परीक्षा में कुल 1 लाख 30 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 5:16 AM

102 नॉन मुसलिम छात्रों ने दी परीक्षा, सभी उत्तीर्ण

पटना : मदरसा बोर्ड की वस्तानिया (आठवीं) की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 98.98 फीसदी छात्राएं पास कर पिछले साल की तरह इस बार भी टॉप पर रहीं. 98.62 फीसदी छात्रों को सफलता मिली.

परीक्षा में कुल 1 लाख 30 हजार 348 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनमें 1 लाख 28 हजार 840 (98.84 फीसदी) छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. 1 लाख 20 हजार 147 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए. इनमें 45212 छात्र व 74935 छात्राएं हैं.

सीतामढ़ी के अबरार रजी को 1000 में 958 अंक : सीतामढ़ी स्थित मदरसा फैजे आम, बरारी फुलवरिया के अबरार रजी ने 1000 में 958 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया है. वहीं, 955 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मदरसा आलिया दारूल कुरान, दरभंगा टोला, फारबिसगंज, अररिया की इमराना खातून रही. तीसरे स्थान पर 950 अंकों के साथ मदरसा फैजे आम, बरारी फुलवारिया, सीतामढ़ी का मो आकिब नवाज रहा.

नॉन मुसलिम छात्र बढ़ रहे हर साल : बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि हर साल नॉन मुसलिम परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ रही है. पिछले साल वस्तानिया में जहां 30 नॉन मुसलिम शामिल हुए, वहीं इस बार 102 ने परीक्षा दी. इनमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं.

फोकानिया व मौलवी का एडमिट कार्ड दस दिनों में : दस दिन बाद स्कूलों में अंकपत्र भेज दिये जायेंगे. उसी के साथ फोकानिया व मौलवी का एडमिट कार्ड भी भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि फोकानिया व मौलवी की परीक्षाएं 21 से 29 मई तक होंगी.

Next Article

Exit mobile version