Advertisement
बाल विवाह व दहेज पर नजर रखेंगी जीविका की दीदियां
पटना : लग्न शुरू होने के बाद ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विवाह के लिए होटल, लॉज, विवाह हॉल बुक होने लगे हैं. ऐसे में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को जड़ से मिटाने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने के लिए जीविका की दीदियों की एक टीम तैयार की है. […]
पटना : लग्न शुरू होने के बाद ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विवाह के लिए होटल, लॉज, विवाह हॉल बुक होने लगे हैं. ऐसे में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को जड़ से मिटाने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने के लिए जीविका की दीदियों की एक टीम तैयार की है. वे विवाह के सभी कार्यक्रम पर नजर रखते हुए एक रिपोर्ट बनायेंगी, जिसमें लड़की की आयु व खर्च का ब्योरा रहेगा. अगर कहीं से भी बाल विवाह या दहेज लेकर शादी करने की बात सामने आयेगी, तो इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी एवं बीडीओ को दी जायेगी.
दोषी पाने पर घर के सभी लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.
शहरी क्षेत्र में होने वाली शादियों पर भी रहेगी निगाह : शहरी क्षेत्रों में दहेज लेकर शादी होने को पकड़ने के लिए होटलों व लॉज पर जिला प्रशासन की निगाह रहेगी. लड़कियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर स्कूल व कॉलेज में चिपकाये जायेंगे, ताकि लड़की की शादी कम उम्र व दहेज लेकर की जा रही हो, तो उस नंबर पर शिकायत की जा सके. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा.
बैंड वालों की बुकिंग का रहेगा रिकाॅर्ड
कार्ड छापनेवाले सभी मुद्रक शादी का कार्ड छापने से पहले दोनों अभिभावकों से एक घोषणा पत्र प्राप्त करेंगे, जिसमें यह अंकित होगा कि लड़की की उम्र 18 से कम तथा लड़के की उम्र 21 से कम नहीं है.
साथ ही प्रत्येक कार्ड में मुद्रक का नाम, पता होना अनिवार्य कर दिया गया है, वरना कार्रवाई की जायेगी. बैंड बाजा वालों को भी वर एवं वधु पक्ष से घोषणा पत्र लेना है. इसके बाद ही वह शादी में बैंड बजायेंगे. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी. इसकी रिपोर्ट बनाने के लिए अलग से एक टीम बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement