एमवीआई के नयी दिल्ली में मिले निवेश के सबूत
पटना : शिवहर के एमवीआई अमिताभ कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने दर्ज किया है. इनके अवैध कमाई और निवेश की जांच अभी चल ही रही है. अब तक की जांच में नयी दिल्ली में निवेश के कई कागजात मिले हैं, जिसमें सबसे बड़ा निवेश नयी […]
पटना : शिवहर के एमवीआई अमिताभ कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने दर्ज किया है. इनके अवैध कमाई और निवेश की जांच अभी चल ही रही है. अब तक की जांच में नयी दिल्ली में निवेश के कई कागजात मिले हैं, जिसमें सबसे बड़ा निवेश नयी दिल्ली की आधारभूत संरचना की कंपनी समृद्धि होम्स प्राइवेट लिमिटेड में है. हालांकि इस कंपनी में कितने का और किस तरह का निवेश है, इसकी जांच अभी चल रही है. इसके अलावा भी इनके कुछ अन्य स्थानों पर निवेश के कागजात मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है. ये निवेश किस तरह के हैं और इनका कितना बड़ा दायरा है, इसकी जांच की जा रही है.
धौंस जमाने की कोशिश
छापेमारी के दौरान एमवीआई साहब और उनके भाई ने एक पार्टी के नेता से भी अपना संबंध होने की बात कही और इसके आधार पर धौंस भी जमानी चाही, लेकिन जांच टीम पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद इनके प्रोफाइल पर नजर डाली गयी, तो पता चला कि पटना में भी काफी लंबे समय तक एमवीआई के रूप में ये पदस्थापित थे. समझा जा रहा है कि इसके पीछे भी इसकी यही राजनीतिक पैरवी काम कर रही थी. पटना में अपने पदस्थापना के दौरान ही इन्होंने व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया है. इसके प्रमाण छापेमारी के दौरान मिले हैं. निजी कार्यालय में पटना डीटीओ का सरकारी मुहर और कई अहम दस्तावेज मिले हैं.