घटिया पानी बेचने पर पांच एजेंसियों को किया सील

पांच नवंबर को ही लिया गया था पानी का सैंपल, मानक से कम मिली पानी की पीएच वैल्यू पटना : मिनरल वाटर के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाली पांच एजेंसियों का पानी जांच के बाद पीने योग्य नहीं पाया गया है. इस कारण इन सभी एजेंसियों को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 8:50 AM
पांच नवंबर को ही लिया गया था पानी का सैंपल, मानक से कम मिली पानी की पीएच वैल्यू
पटना : मिनरल वाटर के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाली पांच एजेंसियों का पानी जांच के बाद पीने योग्य नहीं पाया गया है. इस कारण इन सभी एजेंसियों को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सील करने का निर्देश दिया और जांच करने को कहा है.
साथ ही एसडीओ, सदर को एजेंसियों पर घटिया पानी सप्लाई करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. पांच नवंबर को विभिन्न एजेंसियों में पानी की गुणवत्ता जांच करने के लिए बनी टीम ने औचक निरीक्षण में सैंपल लिया था, जिसके बाद उसकी जांच पीएचईडी के लैब में हुई और रिपोर्ट में साबित हो गया कि पांच एजेंसियों का पानी पीने योग्य नहीं है.
पानी बनाने वाली फैक्टरियों को महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय में अपना विवरण दर्ज कराने को कहा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि यदि दोबारा से जांच होगी, तो वैसी फैक्टरियों को उसी वक्त सील कर दिया जायेगा. सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत चल रहीं ऐसी सभी दुकानों का निरीक्षण करें तथा पानी के सैंपल की जांच कराएं.

Next Article

Exit mobile version