हाईटेक होगा आपदा प्रबंधन एक क्लिक में मिलेगी जानकारी

आपदा की सूचना पर रिस्पॉन्स टीम तुरंत हो जायेगी सक्रिय पटना : जिला आपदा प्रबंधन विभाग को हाईटेक करने को लेकर पिछले चार माह से काम चल रहा है. हाईटेक होने के बाद एप की मदद से एक ही क्लिक में आपदा संबंधी जानकारी लोगों को मिल जायेगी. इसमें किसी भी आपदा से लड़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 8:51 AM
आपदा की सूचना पर रिस्पॉन्स टीम तुरंत हो जायेगी सक्रिय
पटना : जिला आपदा प्रबंधन विभाग को हाईटेक करने को लेकर पिछले चार माह से काम चल रहा है. हाईटेक होने के बाद एप की मदद से एक ही क्लिक में आपदा संबंधी जानकारी लोगों को मिल जायेगी. इसमें किसी भी आपदा से लड़ने के लिए एक क्विक रिस्पांस टीम भी बनायी जा रही है, जिसके पास रिसोर्स पर्सन का नाम, एड्रेस, होगा. अगर विशेष तरह की दुर्घटना जैसे केमिकल दुर्घटना, गैस रिसाव के कारण आग का लगना. ऐसी परिस्थिति में पेट्रोल पंप डीलर सहित आईओसीएल, एचपीसीएल एवं काॅम्फेड का नाम, पता सभी कुछ रहेगा. आपदा से निबटने के लिए बनी टीम सूचना मिलते ही खुद काम करने लगेगी.
अस्पतालों व सरकारी कार्यालयों में भी रहेगा नंबर : आपदा के वक्त हर व्यक्ति आपदा विभाग व जिला आपदा को सूचना दे सके, इसके लिए आपदा से संबंधी नंबरों को सरकारी दफ्तरों में लिखा जायेगा. इसके अलावा अस्पतालों में आपदा का नंबर व सरकारी अस्पतालों में एक ऐसी व्यवस्स्था बनाने को लेकर निर्देश दिया जा रहा है, जिसके बाद आपदा संबंधी चिकित्सक व इमरजेंसी खुद से काम करने लगे और इसके लिए हमेशा मॉक ड्रील किया जाये.

Next Article

Exit mobile version