बिहटा एयरफोर्स से पैतृक गांव भेजा जा रहा शहीद ज्योति प्रकाश निराला का पार्थिव शरीर

पटना : जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद बिहार के रोहतास जिले के ज्योति प्रकाश निराला का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह बिहटा एयरफोर्स केंद्र पहुंचा. यहां वायुसेना और सेना के अधिकारियों और जवानों ने पूरे सम्मान के साथ सलामी दी. उसके बाद ज्योति प्रकाश निराला के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रोहतास जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 12:56 PM

पटना : जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद बिहार के रोहतास जिले के ज्योति प्रकाश निराला का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह बिहटा एयरफोर्स केंद्र पहुंचा. यहां वायुसेना और सेना के अधिकारियों और जवानों ने पूरे सम्मान के साथ सलामी दी. उसके बाद ज्योति प्रकाश निराला के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के बादिलडीह गांव के लिए भेजा जा रहा है.

मालूम हो कि वर्ष 2005 में वायुसेना में भर्ती हुए ज्योति प्रकाश निराला गरुड़ कमांडो थे. कश्मीर के बांदीपुरा में हुए आतंकी मुठभेड़ में वे शहीद हो गये थे. वे अपने पीछे पत्नी और चार वर्षीया बेटी छोड़ गये हैं. उनके घर में उनके माता-पिता और चार बहनें भी हैं. इनमें से मात्र एक बहन की शादी ही हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version