राजद-कांग्रेस वंशवादी पार्टी, लालू प्रसाद को वैश्य-कानू के नाम से चिढ़ : सुशील मोदी
पटना : वंशी साह उर्फ वंशी चाचा शहादत समारोह को उद्घाटनकर्ता के तौर पर संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा लालू-राबड़ी के राज में पुल बनवाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी वंशी साह को आत्मदाह करनी पड़ी. लालू प्रसाद को तो कानू-वैश्य के नाम से ही चिढ़ है. राजद-कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करने […]
पटना : वंशी साह उर्फ वंशी चाचा शहादत समारोह को उद्घाटनकर्ता के तौर पर संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा लालू-राबड़ी के राज में पुल बनवाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी वंशी साह को आत्मदाह करनी पड़ी. लालू प्रसाद को तो कानू-वैश्य के नाम से ही चिढ़ है. राजद-कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टी हैं. 1997 में गठित राजद का लालू प्रसाद 10वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. लालू प्रसाद के बाद उनकी पत्नी और बेटे अध्यक्ष बनेंगे. इसी प्रकार सोनिया गांधी 19 साल से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और अब राहुल गांधी अध्यक्ष बनेंगे.
भाजपा ऐसी पार्टी है कि जिसमें चाय बेचने वाला गरीब का बेटा भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. लालू प्रसाद पटना में बैठे-बैठे गुजरात में भाजपा को हराने की अपील कर रहे हैं जबकि वहां न तो उनका संगठन है, न कार्यकर्ता और न ही कोई उम्मीदवार. राजद-कांग्रेस जैसी पार्टी चाहे जितना जोर लगा लें गुजरात में भाजपा को एक बार फिर आने से नहीं रोक सकती हैं.
तीन महीना पहले गठित प्रदेश की एनडीए सरकार ने केंद्र के सहयोग से जहां बाढ़ का सफलतापूर्वक मुकाबला किया वहीं राज्य के बजट से 4200 करोड़ रुपये खर्च किया. 34 लाख बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6-6 हजार रुपये जमा करायेगये हैं. राज्य सरकार ग्यारह सूत्री कार्यक्रम जिनमें हर गरीब का पक्का मकान, हर घर में शौचालय, बिजली का कनेक्शन, नल का पानी, गरीबों को सस्ती दर पर चावल-गेहूं, हर पंचायत में ब्राॅडबैंड इंटरनेट, पक्की नली-गली, हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने और युवाओं के कौशल विकास के जरिये बिहार के विकास के लिए संकल्पित है.
ये भी पढ़ें… लगातार दो पीढ़ियों से ज्यादा आरक्षण का फायदा नहीं मिलना चाहिए :जीतन राम मांझी